पुलिस की सक्रियता से पत्रकार का बाइक औरंगाबाद से बरामद, हरिहरगंज
हरिहरगंज पलामू। शहर स्थित महावीर मन्दिर के समीप से सोमवार को चोरी गई, स्थानीय पत्रकार अखिलेश पासवान की जेएच 03 के 3745 पैशन प्रो बाइक बुधवार को पुलिस ने औरंगाबाद से बरामद कर ली है। मालूम हो कि समाचार संकलन के दौरान उक्त बाइक महावीर मन्दिर के समीप खड़ी थी। तभी दो पहर में अज्ञात व्यक्ति बाइक लेकर चलता बना। थोड़ी देर बाद घर जाने के लिए जब मन्दिर के पास बाइक लेने गए तो वहां से बाइक गायब पाया गया। अपने स्तर से भी बहुत खोज बीन करने पर जब बाइक नहीं मिली तो इसकी तत्काल सूचना स्थानीय थाना को दे दी गई । सूचना के बाद पुलिस ने काफी सक्रियता दिखाई । जिससे चोरों ने दबाव में आकर बाइक को औरंगाबाद में अदरी नदी के पास लावारिश हालत में छोड़कर भाग निकले। इस सम्बन्ध में पुनि सह थाना प्रभारी दीपक कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि इलाके में कोई भी अपराधी या चोरों को बक्सा नहीं जाएगा। इसके प्रति उन्होंने लोगों को भी ऐसे तत्वों पर कड़ी नजर रखने का सुझाव दिया। उन्होंने कोई भी संदेहास्पद व्यक्ति के सम्बन्ध में पुलिस को सूचना देने की अपील की।
Comments
Post a Comment