एस एम चित्रांश आईटीआई व पब्लिक स्कूल के छात्रो को दी गई कोरोना से बचाव की जानकारी के साथ छुट्टी, हरिहरगंज

हरिहरगंंज से प्रदीप मेेेहता
हरिहरगंज पलामू। प्रखंड क्षेत्र के भगत तेंदुआ एस एम चित्रांश आईटीआई व पब्लिक स्कूल के शिक्षकों ने स्थानीय लोगों के अलावे विद्यालय के छात्रों को भी कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जानकारियों का प्रसार किया। जिससे इसके प्रति विद्यार्थियों में जागृति फैली है। इस संबंध में सोमवार को स्कूल प्रांगण में प्रार्थना सभा के दौरान विद्यालय के निदेशक अमृता सिन्हा ने स्कूली छात्र छात्राओं को कोरोना वायरस से बचाव के कई टिप्स दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि खांसते और छींकते समय नाक और मुंह रूमाल से ढकें। जिस व्यक्ति में खांसी-जुकाम या बुखार के लक्षण हों उनसे दूरी बनाए रखें। अगर खांसी, बुखार या सांस लेने में परेशानी हो तो तुरंत डाक्टर से संपर्क करें। अगर बीमार हैं तो विद्यालय नहीं आएं। सार्वजनिक सभा से परहेज करें। साथ ही खाना खाने से पहले और  बाद में नियमित रूप से साबुन से हाथ धोएं और दूसरों को भी प्रेरित करें। साथ ही कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण आईटीआई कॉलेज व पब्लिक स्कूल को पांच अप्रैल तक बंद करने की बात कही ।मौके पर जय नंदन मौर्य, चंदन प्रजापति, शशि कांत शर्मा , विनीत मेहता , सत्येन्द्र सिंह, स्वीटी , ब्यूटी सिंह ,सोनाली मिस आदि मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार