विशेष कैम्प लगा खतियान व पंजी 2 मे त्रुटीया का हुआ सुधार 107 आवेदन मे 63 आवेदन का हुआ निष्पादन, नौडीहा बाजार


*विशेष कैम्प लगा खतियान एवं पंजी-2 में त्रुटियों के सुधार का कार्य हुआ शुरू
 नौडीहा बाजार मे उपायुक्त-सह- जिला दंडाधिकारी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि के निर्देश पर खतियान एवं पंजी-2 में त्रुटियों का सुधार कराने के लिए 10 बजे से अंचल कार्यालयों में शाम 5:00 बजे तक विशेष शिविर लगाया गया विशेष शिविर में झारभूमि पोर्टल पर खतियान एवं पंजी-2 की त्रुटियों में सुधार किया गया 
सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलने वाले इस विशेष शिविर में सुबह से ही लोगों की भीड़ अंचल कार्यालयों में दिखा लोग जिला प्रशासन द्वारा दिए गए सुनहरे मौके का लाभ उठाने अंचल कार्यालय में पहुंच रहे हैं। बीडीओ अभय कुमार ने बताया कि अक्सर देखा गया है कि खतियान एवं पंजी 2 में त्रुटियों से आम जनों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। उन्होंने कहा कि आज लगाए गए विशेष कैंप में 107 आवेदन आये जिसमे तुरंत 63 लोगों का आवेदन का निष्पादन किया गया इस मौके पर सिआई संजीव कुमार ,राजकुमार ,रंजीत कुमार अंचल के सभी कर्मचारी मौजूद रहे

Comments

Popular posts from this blog

बटाने नदी पुनर्जीवन के लिए टीम का स्थल भ्रमण, बहु-विभागीय प्रयासों से बनेगा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर)*

थाना प्रभारी ने जान की बाजी लगाकर दुकान में लगी आग को बुझाने वाले को किया सम्मानित

पंजाब नेशनल बैंक थाना परिसर से निकलकर बाजार परिसर में हुआ शिफ्ट ! ग्राहको को मिलेगी सहूलियत