पशुचारा मे लगे वाहनों को आने जाने मे छुट जनवरो का चारा लदे वाहन को न रोके पुलिस- डीसी पलामु

*पशुचारा ढूलाई में लगे वाहनों को न रोकें:डीसी* 
कोरोना वायरस को लेकर सरकार द्वारा किए गए लॉक डाउन के अनुपालन को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरी स्वयं सड़कों पर उतरे।इस दौरान उन्होंने पाया कि वाणिज्यक वाहन अनिवार्य सेवाओं के अलावा रास्ते पर जा रहे हैं इसे देख उन्होंने शहर थाना प्रभारी को ऐसे सभी वाहनों को जब्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने थाना प्रभारी को निर्देश देते हुए कहा कि सड़क पर एक भी बाइक नहीं चले इसे सुनिश्चित करें। जिन व्यक्तियों को सब्जियां या राशन लेना हो उन्हें पैदल ही इसकी खरीदारी करने की बात कही।उन्होंने थाना प्रभारी को निर्देश देते हुए कहा कि अगर कोई व्यक्ति अपने निजी वाहन से स्वास्थ्य कारणों से आवागमन करता है तो यह सुनिश्चित करें कि संबंधित बीमार व्यक्ति के साथ अधिकतम एक ही सहयोगी जाएं।
इस दौरान सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि पशुचारा ढूलाई में लगे वाहनों के परिचालन को ना रोका जाए।

Comments

Popular posts from this blog

बटाने नदी पुनर्जीवन के लिए टीम का स्थल भ्रमण, बहु-विभागीय प्रयासों से बनेगा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर)*

थाना प्रभारी ने जान की बाजी लगाकर दुकान में लगी आग को बुझाने वाले को किया सम्मानित

पंजाब नेशनल बैंक थाना परिसर से निकलकर बाजार परिसर में हुआ शिफ्ट ! ग्राहको को मिलेगी सहूलियत