प्रशासन की मौजूदगी में दो पक्षों के बीच विवाद को सुलझाया, हरिहरगंज


हरिहरगंंज से प्रदीप मेेेहता
 हरिहरगंज पलामू । हरिहरगंज शहरी क्षेत्र अंतर्गत बरतर मुहल्ले में दो पक्षों के बीच आपसी सहमति से उत्पन्न विवाद को प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में सुलझाया गया। इस दौरान शनिवार को पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी दीपक कुमार, जिप प्रतिनिधि प्रमोद कुमार रवि, अरविंद पासवान, मो अतहर हुसैन , पप्पू शौंडिक, बुधन सिंह यादव सहित शांति समिति के कई सदस्यों ने शनिवार को दोनों पक्षों के बीच बैठक कर  सुलह समझौता कराया। जिससे दोनों पक्ष राजी- खुशी, शांति- सद्भाव आपसी भाई चारगी के साथ रहने का संकल्प लिया। मालूम हो कि चार दिन पूर्व में बरतर मुहल्ले स्थित मंदिर के समीप कुआं को क्षतिग्रस्त करने पर विवाद उत्पन्न हुआ था। जिसे लेकर शांति व सौहार्द बिगाड़ने के मामले में एक पक्ष द्वारा थाने में लिखित शिकायत की गयी थी। जिसपर दो संप्रदाय के मामले को लेकर पुलिस प्रशासन शांति और समाज में भाईचारगी के लिए चल रहे विवाद को आगे बढ़कर मामला को शांत कराते हुए सर्वसम्मति से दोनों पक्षों द्वारा कुआं के टूटे हुए भाग को मरम्मत कराने तथा केस को वापस लेने की लिखित सहमति जतायी गयी। सुलह समझौता में एसआई इंद्रदेव राम, मो अतहर हुसैन, मुस्तकीम अंसारी,  राजकुमार गौतम, अमित बुधन सिंह यादव,  मो जमील, लखन यादव, श्याम सुंदर, मो असलम, संतोष प्रजापति, कामदेव शर्मा, गणेश शौंडिक, कृष्णा सिंह, ओम प्रकाश अकेला, ओमप्रकाश चंद्रवंशी, अनुज, आशीष, विकास, चंदन,  का सराहनीय योगदान रहा।

Comments

Popular posts from this blog

बटाने नदी पुनर्जीवन के लिए टीम का स्थल भ्रमण, बहु-विभागीय प्रयासों से बनेगा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर)*

थाना प्रभारी ने जान की बाजी लगाकर दुकान में लगी आग को बुझाने वाले को किया सम्मानित

पंजाब नेशनल बैंक थाना परिसर से निकलकर बाजार परिसर में हुआ शिफ्ट ! ग्राहको को मिलेगी सहूलियत