शिविर में नक्सल प्रभावित क्षेत्र में कल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी, हरिहरगंज

हरिहरगंज पलामू । स्थानीय थाना परिसर में शुक्रवार को जागू तस्वीर लगाई गयी। इसकी अध्यक्षता सहायक कमांडेंट रूपेश कुमार मुखिया इस शिविर में नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लिए चल रहे कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी। संचालन कर रहे हैं सनी कुमार ने बताया कि इसमें चयनित योजनाएं जो पहले से चल रही है। उससे वंचित लोगों को लाभ दिलाने के लिए सीआरपीएफ जवानों को माध्यम बनाया गया है। पेट्रोलिंग के दौरान जवान ऐसे व्यक्तियों जो उक्त योजनाओं के लाभ नहीं दे सके हैं। उनका आवेदन प्रखंड कार्यालय तथा उपायुक्त कार्यालय तक  पहुंचाएंगे। इन योजनाओं में मनरेगा ,आवास निर्माण , जेएसएलपीएस, स्वास्थ्य बीमा योजना ,सखी मंडल ,कौशल विकास ,दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण आदि शामिल है। इस अवसर पर बीडीयो हरिशंकर बारीक, थाना प्रभारी दीपक कुमार, जेएसएलपीएस बीपीएम विक्रांत कुमार, मुखिया रिणु देवी, सरोज मेहता ,सुनील भुइयां, सारो देवी, सीआरपीएफ जवान शकील खान  सहित पंचायत सेवक स्वयंसेवक के अलावे अरविंद पासवान, सुरेश चौधरी सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे 

Comments

Popular posts from this blog

बटाने नदी पुनर्जीवन के लिए टीम का स्थल भ्रमण, बहु-विभागीय प्रयासों से बनेगा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर)*

थाना प्रभारी ने जान की बाजी लगाकर दुकान में लगी आग को बुझाने वाले को किया सम्मानित

पंजाब नेशनल बैंक थाना परिसर से निकलकर बाजार परिसर में हुआ शिफ्ट ! ग्राहको को मिलेगी सहूलियत