शार्टसर्किट से घर मे लगा आग हजारों रुपये का नुकसान, हरिहरगंज


हरिहरगंंज से प्रदीप मेेेहता
शहरी क्षेत्र के सतगावां ग्राम निवासी उमेश राम के घर में गुरुवार की रात बिजली शार्ट सर्किट से आग लग गई । इस कारण घर में रखे 10 कुर्सी, एक चौकी ,टेबल ,बिछावन ,पंखा ,एलसीडी ,स्टेबलाइजर ,मोबाइल तथा शर्ट के पैकेट में रखें 8 हजार 500 नगद राशि जलकर नष्ट हो गया। इस हादसे में करीब 50 हजार से अधिक के सम्पत्ति का नुकसान पहुंचा है।पीड़ित परिवार ने इस सम्बन्ध में हरिहरगंज अंचलाधिकारी को आवेदन देकर आपदा राहत कोष से तत्काल क्षतिपूर्ति देने की गुहार लगाई है।

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार