इलाज के दौरान मौत पुरा खर्च नहीं चुकाने पर शव देने से इंकार प्रबंधक को पूर्व विधायक ने लगाई फटकार,हरिहरगंज

हरिहरगंज पलामू। प्रखंड अंतर्गत डेमा पंचायत के अंबा ग्राम निवासी अनुज चौधरी कि 1 माह की पुत्री खुश्बू कुमारी की मौत रांची स्थित बालपन हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हो गई । मृतक के पिता द्वारा इलाज का पूरा खर्च नहीं चुकाने के कारण हॉस्पिटल प्रबंधन ने शव को देने से इंकार कर दिया । परिजनों ने इसकी सूचना पूर्व विधायक सह आजसू नेता कुशवाहा शिवपूजन मेहता को दी । उन्होंने तत्काल हॉस्पिटल पहुंचकर इस कृत्य के लिए प्रबंधन को फटकार लगाई। तब जाकर शव को परिजनों के हवाले किया गया । आजसू नेता ने बताया कि हॉस्पिटल द्वारा खुश्बू के इलाज का बिल 80 हजार बताया गया था । परंतु उसके पिता के पास मात्र 40000 रुपया था । इसे उसने हॉस्पिटल को जमा कर दिया ।  बाद में उन्होंने हॉस्पिटल जाकर बकाया राशि को माफ कराया । शव को एंबुलेंस द्वारा अंबा स्थित उसके घर भेजा ।

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार