कोरोना वायरस पर समाजसेवी सह राजीव रंजन ने हरिहरगंज वासियों से की अपील


हरिहरगंज पलामू| समाजसेवी सह युवा नेता राजीव रंजन नेे प्रखंड वासियोंं से अपील कर कहा है कि कोरोना वायरस से बचने हेतु हर उपाय करने को निवेदन किया है ।उन्होंने कहा है कि सरकार तथा सामाजिक संस्थाओं द्वारा सुझाए गए उपायों पर यदि गंभीरतापूर्वक अमल किया जाए तो कोरोना वायरस से लड़ा जा सकता है । साथ ही कहा कि सबसे पहली जरूरत है , साफ सुथरा रहना तथा यात्राएं कम करना , अजनबियों से उचित दूरी बना कर बात करना एवं चिकित्सालय द्वारा समय पर दी गई सलाह को मानना यह सब आवश्यक है । साथ ही आकस्मिक मुसीबत से बचने हेतु विभिन्न आवश्यक उपाय भी करने चाहिये । हम अपनी सुरक्षा खुद करें और इस कोरोना वायरस से बचें । उधर पिपरा प्रखंड के दलपतपुर पंचायत सचिवालय स्थित आइसोलेशन वार्ड में आए 76 मजदूरों को जांच के लिए अनुमंडलीय अस्पताल छतरपुर भेजा गया । इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी शिवनारायण राम तथा जनसेवक संजीव कुमार ने बताया कि धूसरुआ, मसूरिया ,दलपतपुर सहित कई गांव के मजदूर लॉक डाउन होने के कारण बड़े शहरों से अपने घर लौट आए हैं। ऐ सभी लोग अपने स्वास्थ्य जांच कराने कि स्वयं इच्छा जाहिर की । इसे इसे लेकर इन लोगों को अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है।

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार