जिले के 23स्थानों पर गरिबो के लिए मुफ्त भोजन की ब्यवस्था, पलामु

जिले में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने हेतु जिला प्रशासन हर संभव कोशिश कर रहा है।राज्य सरकार के निर्देश पर जिले में पूर्णतया तालाबंदी की गई है इसके मद्देनजर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरी के निर्देश पर जिले के 23 स्थानों पर जिले के गरीब,असहाय लोगों एवं दिहाड़ी मजदूरों के लिए मुफ्त भोजन  कि व्यवस्था की गई है।उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारी को चयनित स्थानों पर खाने-पीने की सामग्रियों की उचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।इस बाबत उपायुक्त ने बताया कि जिले में लॉकडाउन होने के कारण ऐसी व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि अपनी आजीविका के लिए दैनिक मजदूरी पर निर्भर रहने वाले गरीबों को इससे फायदा होगा।वो उक्त स्थल पर जाकर भोजन ग्रहण कर सकेंगे।उन्होंने बताया कि लॉक डाउन होने के वजह से जिले में प्रतिदिन काम करके अपनी जीविका चलाने वाले  लोगों को खाने पीने से संबंधित दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था जिसे देखते हुए ये फैसला लिया गया।
उन्होंने बताया कि *छतरपुर प्रखंड में जपला मोड़ के पास वहीं हुसैनाबाद प्रखंड में जपला रेलवे स्टेशन के नजदीक* खाने की व्यवस्था की गई है।
इसके अलावा *विश्रामपुर, पाटन, तरहसी, नौडीहा बाजार, हरिहरगंज, पिपरा, मोहम्मदगंज, उंटारी रोड ,हैदरनगर, एवं  पांडू प्रखंड के प्रखंड मुख्यालयों में* भोजन की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही *सदर मेदनीनगर प्रखंड अंतर्गत डाल्टेनगंज रेलवे स्टेशन, मेदनीनगर सरकारी बस डिपो, मेदनीनगर सदर अस्पताल में* खाने पीने की व्यवस्था की गई है।वहीं *डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर रात में भी खाने की व्यवस्था रहेगी* ।इसके अलावा *चैनपुर, पंडवा ,पांकी, लेस्लीगंज, मनातू, सतबरवा, नवाबाजार के प्रखंड मुख्यालयों में* भी गरीबों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है।
 *हर हाल में निश्चित दूरी मेंटेन रखने की आवश्यकता :डीसी* 
उपायुक्त ने सभी लोगों से आपस में एक  निश्चित दूरी बनाकर ही भोजन करने की अपील की। उन्होंने बताया कि ऐसी दूरी  बनाकर कोरोना के संक्रमण से बचा जा सकता है।

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार