Posts

Showing posts from July, 2023

विधायक के पहल पर मुरमा के लिलूबांध में लगा ट्रांसफार्मर,ग्रामीणों ने जताया आभार

Image
फोटो : 29 ट्रांसफार्मर के पास खड़े समाजसेवी व ग्रामीण संवाद सूत्र, पंडवा ( पलामू):  विधायक पुष्पा देवी व पूर्व सांसद मनोज कुमार के पहल पर प्रखंड के मुरमा के टोला लिलूबांध में पच्चीस केवीए का ट्रांसफार्मर शनिवार को लगा। इससे ग्रामीणों में काफी हर्ष है। मालूम हो कि लिलूबांध में पंद्रह दिनों से  ट्रांसफार्मर जल गया था। जिससे लोग अंधेरे रहने को विवश थे। उमस भरी  गर्मी में लोग काफी परेशान रहते थे। विद्यार्थियों को पढ़ने और किसान को खेती करने में भी समस्या हो रहा था। इसे लेकर मुरमा मुखिया पति  अशोक कुमार व भाजपा महामंत्री निरंजन प्रसाद ने  विधायक पुष्पा देवी से संपर्क किया। विधायक के पहल से शनिवार को 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लग गया जिसे ले ग्रामीणों ने विधायक  के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर कुलदीप राम, रमेश रवि,सुदय राम,जानकी राम,रघु राम, नंदीकेश्वर भुईयां, रविन्द्र ,बिफन,शुकन, अरविंद, शंभू मेहता, प्रदीप राम,जितेंद्र भुईयां,सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

रघुवर दास को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए जाने पर लक्ष्मी रवी ने दी बधाई

Image
संवाद सूत्र, पंडवा  (पलामू): पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को भाजपा केंद्रीय नेतृत्व द्वारा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बधाई देने का तांता लगा हुआ है। इसी क्रम में पड़वा भाजपा समर्थित पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी लक्ष्मी रवि व  पति पंकज मेहता ने रघुवर दास से उनके आवास रांची में मिलकर उन्हें गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी।

मेदिनीनगर में मिलेंगे 6जी फ्लेवर में गोलगप्पे सेवानिवृत फौजी ने की न्यू स्टार्टअप

Image
संवाद सूत्र, पंडवा (पलामू): मेदिनीनगर में छः फ्लेवर में पानी के साथ पानीपुरी गोल गप्पे मिलेंगे वो भी पूरी तरह से हाइजेनिक। मशीन द्वारा बिना हाथ लगाए पानी और गोल गप्पे खाने को मिलेगा।इसकी शुरुआत कजरी के सेवानिवृत फौजी अरुण सिंह ने की है। इसके लिए गुजरात से मशीन मगाया गया है।रविवार को इसकी शुरुआत मुख्य अतिथि उप प्रमुख धर्मवीर सिंह, नौडीहा मुखिया रंजीत सिंह उर्फ पप्पू, समाजसेवी महाराणा प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से किया। अतिथियों ने कहा की पानी पूरी खाने का मन तो सभी को करता है लेकिन इसके मशाले पानी सब हाथों से तैयार किया जाता है जो पूरी तरह से हाइजेनिक नही होता।मशीन आने से मशीन द्वारा इसका पानी, मशाला तैयार किया जाएगा। छः तरह के स्वाद में इसके पानी मिलेंगे वो भी मशीन से, बिना हाथ लगाए ऑटोमैटिक पानी गिरेगा। इसमें सेंसर लगे है।इस तरह के बिजनेस आने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।पढ़े लिखे युवा भी कम पूंजी से अपना रोजगार खड़ा कर सकते है।मौके पर राम नारायण सिंह, सुधिर सिंह, अरुण सिंह, चंद्रशेखर सिंह,रंजय सिंह,अंजय सिंह, दिलीप सिंह, अनिमेष सिंह, रमेश सिंह, विकास सिंह, विमलेश सिंह,राजू ...

पड़वा प्रखंड क्षेत्र के कजरी में पीसीसी पथ का उद्घाटन

Image
चुनावी वादों को पूरा करने का हो रहा प्रयास : रंजना कजरी में मुखिया ने किया पीसीसी पथ का उद्घाटन रविवार को पड़वा प्रखंड क्षेत्र के कजरी में पीसीसी पथ का उद्घाटन कजरी पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष रंजना कुमारी सिंह ने किया। एनएच 75 से प्रदीप सिंह के घर तक 15 वें वित्त से दो लाख अड़तालीस हजार की लागत से पीसीसी पथ का निर्माण कराया गया है। उद्घाटन के बाद आयोजित समारोह में मुखिया रंजना सिंह ने कहा कि चुनाव में आमजनों से किये गये वादों को धीरे धीरे प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है। पीसीसी पथ नहीं रहने से लोगों को काफी परेशानी होती थी। चुनावी दौरा के दौरान ही ग्रामीणों ने बताया था कि टोला तक जाने के लिए पथ नहीं रहने से काफी परेशानी होती थी। ग्रामीणों के परेशानी को देखते हुए पीसीसी पथ का निर्माण कराया गया। कहा कि पंचायत क्षेत्र के लोगों को मुलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वह निरंतर सक्रियता के साथ लगी हुई है। गांव के जरूरतमंदों तक बिना किसी भेदभाव के सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने के लिए वह सक्रियता के साथ काम कर रही है। इस मौके पर युवा समाजस...

झाड़ी से 35 वर्षीय युवक का शव बरामद , नौडीहा बाजार

Image
 पिपरा थाना क्षेत्र के पिठारी गांव के नजदीक गोलमडाग पहाड़ के नीचे झाड़ी से गुरुवार को 35 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ है। शव की पहचान सीमावर्ती बिहार के टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मखाप गांव निवासी प्रमोद राम के रूप में हुई है । इस संबंध में पिपरा थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। शव पर कहीं भी चोट का निशान नहीं है बावजूद पुलिस जांंच पड़ताल कर रही है । वहीं मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए शव को अंत्यपरीक्षण हेतु भेजा गया है।

मुहर्र्म को लेकर शांति समिति के बैठक में हुई शांति और सौहार्द की अपील, नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार,आगामी मुहर्र्म की पूर्व संध्या पर आज थाना परिसर में शांति और सौहार्द वातावरण में पर्व मनाए जाने की एतिहातन बैठक थाना प्रभारी अमन कुमार की अध्यक्षता में  की गई।इस अवसर पर जितेन्द्र कुमार मण्डल ,जीप सदस्य सुदामा पासवान सहित सैकड़ों गण्यमान्य, जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए। थाना प्रभारी अमन कुमार ने कहा कि पर्व के प्रति सौहार्द बिगाड़ने वाले पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। डीजे पर पूर्णता पाबंदी रहेगी विवादित गाने नहीं बजेंगे पर्व शान्ति का पैगाम लाता है और यह पैगाम सर्व धर्म समरसता का भाव तितोहित करता है।वही प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार मंडल  ने कहा कि जाति धर्म के नाम पर उन्मादी दरिंदे को बक्शा नही जाएगा।उन्होंने  ने इस पर्व की अनोखी वाकया का जिक्र करते हुए कहा कि सरईडीह में एक इस्लामिक उत्सव में रामायण और महाभारत की सीरियल चलाते हुए देखा गया है।जाहिर सी बात है यह परिदृश्य आपसी भाईचारगी का एक मिशाल कायम हुआ नौडीहा का ऐतिहासिक आदर्श समाज का एक आइना है।अंत मे धन्यवाद ज्ञापित कर बैठक में शिरकत करने वाले लोगो को विदा किया गया।

हरिहरगंज व पिपरा में विद्युतापूर्ति में दोहरा मापदंड क्यों: कमलेश

Image
हुसैनाबाद हरिहरगंज विधायक कमलेश कुमार सिंह ने विद्युत विभाग मेदिनीनगर के महाप्रबंधक को पत्र लिखकर हरिहरगंज व पिपरा के आम उपभोक्ताओं के मुकाबले क्रशर प्लांटों को अधिक बिजली की आपूर्ति करने पर नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि यह दोहरा मापदंड किस परिस्थिति में अपनाया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि पलामू अकाल की दहलीज पर है। भीषण गर्मी से आम लोग बेहाल हैं। इस स्थिति में ग्रामीणों को बिजली की आपूर्ति नहीं कर क्रशर पालंटों को बिजली देना कितना उचित है। उन्होंने कहा है कि दो दिनों के अंदर सुधार नहीं किया गया तो वह इस मामले को विधानसभा में उठाने को बाध्य होंगे।उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के इस रवैए से आम लोगों ने बिजली विभाग के प्रति काफी आक्रोश है। विधायक कमलेश कुमार सिंह ने दूरभाष पर बताया कि उन्होने बिजली विभाग के अधिकारियों को पिपरा के सभी 4 फीडरों को बराबर मात्रा में बिजली आपूर्ति करने का निर्देश दिया हैं। जिस पर विभाग द्वारा अमल भी किया जाने लगा है।

कोबरा सर्पदंश एक की मौत एक इलाजरत, नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार के हरिना में कामेश्वर भुइयां को बीते मंगलवार सुबह कोबरा सांप दंश दिया जिसके बाद कामेश्वर भैया सांप को पकड़कर एक रस्सी के सहारे चारपाई पर बांधी थी सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों के मदद से गाड़ी मंगवाया गया इस दौरान संतोष राम ने आनन-फानन में कोबरा को रस्सी से खोलकर  डिब्बा में बंद करने के बजाए हाथों से पकड़कर अस्पताल जाने लगा इस दौरान संतोष राम को भी घायल कोबरा डस लिया इस दौरान अस्पताल न जाकर पाटन झाड़-फूंक क्रम में कामेश्वर भुइयां की मौत हो गई लगभग 2 घंटे बाद संतोष राम को सांप काटे जाने की एहसास हुआ तब संतोष राम को अनुमंडलीय इलाज करते हुए सदर अस्पताल रेफर किया गया युवा नेता प्रशांत किशोर के तत्परता से सदर अस्पताल डालटेनगंज में बेहतर इलाज मिलने के बाद सुरक्षित हो कर आज शाम वह घर वापस आ गया, बता दें कि यह नौडीहा बाजार का दूसरी घटना है इससे पहले लक्ष्मीपुर पंचायत में 2 लोगो को सर्पदंश से मौत हो गई थी

बटाने जलाशय से प्रभावित रैयतो को मुआवजा भुगतान हेतु लगा कैंप----रैयतो में जगी आश।

Image
नौडीहा बाजार,बटाने जलाशय सिंचाई परियोजना विगत 3 दशकों से अधूरा पड़ा है। रैयत एवं विस्थापित अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं। बटाने विस्थापित सह प्रभावित मंच के महासचिव श्री संतोष कुमार सिंह के पहल पर विशेष भू-अर्जन पदाधिकारी उत्तरी कोयल परियोजना मेदनीनगर के आदेशानुसार ग्राम नावाडीह एवं गुलाबझरी के रैयतो का मुआवजा भुगतान के लिए ग्राम पंचायत भवन लक्ष्मीपुर में कैंप का आयोजन किया गया ।20 रैयतो के वंशज उपस्थित होकर भुगतान हेतु अपना आवेदन समर्पित किए।विदित है कि एक लंबे अरसे के बाद भुगतान हेतु कैंप लगने से लोगों में हर्ष का माहौल है। मंच के श्री संतोष कुमार सिंह ने कहा कि अगले चरण में ग्राम दीनादाग,धोवीडीह,कवल, भंडारडीह के रैयतो का मुआवजा भुगतान हेतु कैंप लगवाने का पहल करूंगा। उक्त गांवो के रैयतो का मुआवजा भुगतान हो जाने के बटाने जलाशय का चालू होने की मार्ग प्रशस्त होगी। कैंप में विशेष भू अर्जन कार्यलय के कानूनगो देवेन्द्र प्रसाद, प्रधान सहायक, कौशलेंद्र कुमार सिंह एवं रुपांकन प्रमंडल 1से कनीय अभियंता चन्द्र देव जी तथा अंचल कार्यालय नौडीहा बाजार से अंचल निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार...

सरकारी विद्यालय का पैसा गमन मामले में 5 प्रधानाध्यापक (सचिव)एवं 2अध्यक्ष गिरफ्तार, नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार तत्कालीन प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी लल्लू राम के द्वारा 05/04/18 को विद्यालय के सचिव और अध्यक्ष कुल 27 लोगों पर नौडीहा थाना में स्कूल भवन रसोईघर एवं शौचालय निर्माण के सरकारी राशि निकासी कर गबन करने तथा निर्माण कार्य आधा अधूरा किए जाने का आरोप दर्ज कराया था थाना प्रभारी अमन कुमार सिंह ने बताया कि जिसमें कुल 15 लोगो पर सत्य पाया गया अनुसंधान के क्रम में धारा 409/420/120B के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर 7 लोगों मे 1,अवध बिहारी सिंह (सचिव) ग्राम डगरा 2, सूर्यमल प्रसाद गुप्ता (सचिव) 3, रूप नारायण यादव (सचिव)4, शंभू सिंह (सचिव)5, अशोक सिंह (अध्यक्ष )6,कन्हाई सिंह (सचिव)7,राजू सिंह (अध्यक्ष) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया

सौतेली मां घरेलू विवाद में बेटे को मार डाला, छतरपुर

Image
छतरपुर: छतरपुर थाना क्षेत्र के मनहू गांव में एक सौतेली मां ने एक 11 वर्षीय बेटे विवेक का हत्या कर शव को पानी से भरे डोभा में फेंक दिया। मृतक का नाम विवेक कुमार (11) पिता लालमोहन यादव है। लालमोहन पेशे से ड्राइवर है इनकी पहली शादी लगभग एक दशक से पहले ही हुई थी जिसमें उस पत्नी की मौत सर्पदंश के कारण हो गई थी। जिसके बाद इन्होंने दूसरी शादी 2016 में इसी अनुमंडल क्षेत्र के पिपरा के दलपतपुर निवासी काजल के साथ हुई। पहली पत्नी ने दो बच्चे विशाल और विवेक को जन्म दी थी विशाल बड़ा है और विवेक के तुलना में थोड़ा मंदबुद्धि भी है। विवेक अपने सौतेली मा काजल के हर करतूतों पर नजर रखता था जिसके चलते काजल इसके साथ हमेशा से ही सौतेलापन व्यवहार करती थी यहां तक की एक बार पहले भी इसने हसुआ से माथे पर वार कर हत्या का प्रयास की थी। इसके बाद विवेक को पिता के द्वारा अपने बहन यानी मृतक के फुआ के यहां भेज दिया गया था पर यह काजल झगड़ा कर उसे फिर से यहां बुलवाली और फिर या घटना का अंजाम दे दिया लोगों ने बताया कि पहले रॉड से पीट-पीटकर इसे बेसुध किया और फिर निर्मम तरीके से इसकी हत्या कर दी। घटना की जानकारी...

खेल प्रतिस्पर्धा की कब्र में अनुशासन का उदय होता है-जितेंद्र कुमार मण्डल

Image
नौडीहा बाजार, श्याम बिहारी सिंह +2 विद्यालय नामुदाग विद्यालय के खेल मैदान में 62 वी सुब्रतो फुटबॉल इंटरनेशनल कप का प्रखण्ड स्तरीय खेल आयोजन किया गया,इस आयोजन में प्रखण्डाधिन विभिन्न विद्यालय के जुनियर/सीनियर टीम के बालक/बालिका भाग लिये।आज महामुकाबला भी सम्पन्न किया जाना था।इस महामुकाबले में नामुदाग +2 की टीम विजेता घोषित हुई।इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार एवम प्रखण्ड शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी कृष्ण कांत सर ,जनप्रतिनिधि,एवम सैकड़ो की संख्या में दर्शक उपस्थित थे।मंचासीन अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर खेल शुभारम्भ हेतु मंच का सफल उद्घाटन किया। मौके पर अपने सम्भाषण में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार मण्डल ने कहा कि खेल कूद से ऊर्जा का संचार होता है एवम अनुशासन की अनुकम्पा जागृत होती है।अंत मे मंचासीन अतिथियों ने विजेता/उपविजेता टीम को मेडल देकर हौसला बढ़ाया,साथ ही खेल में सम्मलित तमाम टीम को सांत्वना पुरस्कार के रूप में खेल प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।लेखापाल कमलेश शुक्ल ने धन्यवाद ज्ञापित कर सभा समाप्ति की घोषणा की।

बिजली विभाग के द्वारा पिपरा प्रखंड के ग्रामीणों के साथ किया जा रहा है छल

Image
पिपरा- पिपरा प्रखंड क्षेत्र में बिजली की समस्या गंभीर रूप लेते हुए दिखाई पड़ रही है. स्थानीय लोग काफी परेशानियों का सामना कर रहे हैं. दिन मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधि जिला परिषद ददन पासवान प्रखंड प्रमुख विक्रांत सिंह यादव उर्फ गुड्डू यादव राजद प्रखंड अध्यक्ष रामाशीष पासवान दलपतपुर मुखिया प्रतिनिधि राजेंद्र यादव मधुबाना मुखिया राजेश राजवंशी वरिष्ठ समाजसेवी अरविंद सिंह पंचायत समिति चतुराई राम उप प्रमुख उपेंद्र यादव युवा नेता सौरभ सिंह एनसीपी प्रखंड अध्यक्ष जनेश्वर भुइयां अपने अपने पंचायत एवं क्षेत्र के लोगों के साथ जब पिपरा ग्रिड बिजली कटौती की समस्या को लेकर पूछताछ करने पहुंचे तो वहां की वास्तविकता कुछ अलग है नजर आया ।पिपरा प्रखंड क्षेत्र में चल रहे क्रेशर प्लांट को प्रतिदिन लगभग 20 घंटे से ऊपर बिजली की आपूर्ति दी जा रही है वही पंचायत स्तर पर स्थिति काफी दयनीय है जनप्रतिनिधियों का कहना है कि अगर आज हम सभी लोग ग्रिड पर पहुंचकर वास्तविकता नहीं देखते तो हम सभी को जो कहा जाता था कि लोड नहीं उठा रहा है बिजली की आपूर्ति कम की जा रही है उसी को सच मानकर अंधकार में पड़े ...

हरिहरगंज के पंचायत कमिटी विस्तार को लेकर राजद ने की बैठक संपन्न

Image
हरिहरगंज/पलामू। राजद का पंचायत विस्तार को लेकर खड़गपुर पंचायत के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय परिसर में बैठक की गई जिसका अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष महेंद्र यादव जबकि संचालन जिला उपाध्यक्ष रंजीत पासवान ने किया ! बैठक में मुख्य रूप से राजद के प्रदेश सचिव युवा नेता रवि कुमार यादव शामिल हुआ, क्रीडा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष चंदन कुमार बैठा, पलामू जिला प्रधान महासचिव सह सलैया पंचायत पुर्व मुखिया राजेन्द्र यादव,छात्र राजद जिला अध्यक्ष आनंद यदुवंशी के नेतृत्व में सरसोत,खड़गपुर, सेमरवार पंचायत का कमिटी विस्तार किया गया। इससे पहले कार्यकर्ताओं ने पार्टी की मजबूती पर विशेष चर्चा की गई। मौके पर युवा प्रदेश महासचिव रवि कुमार सिंह यादव ने कहा कि एक परिवार की तरह अपनी संगठन को मजबूत बना कर रखे।उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव के मध्यनजर कार्यकर्ताओं में एक नई ऊर्जा का संचार की जा रही है। वहीं प्रधान महासचिव राजेन्द्र यादव ने कहा कि पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के विचारधारा पर चलने के लिए कार्यकर्ता हमेशा तत्यपर्य हैं, बस हमें कार्यकर्ताओं को उत्साह वर्धन करने की आवश्यकता है। इस दौरान जिला और ...

क्रेशर माइंस को दिन रात मिलती है बिजली , उपभोक्ताओं को करीब 7 घंटे ही क्यों : प्रमुख*

Image
पिपरा (पलामू ) : पिपरा प्रखंड अंतर्गत सभी छह पंचायतों के ग्रामीण उपभोक्ता महीनों से बिजली की अनियमित और लचर व्यवस्था का दंश झेलना को विवश हैं। इस वजह से विभागीय अधिकारियों के प्रति उपभोक्तताओं में आक्रोश है । इस बाबत पिपरा के प्रखंड प्रमुख विक्रांत सिंह यादव उर्फ गुड्डू यादव ने बिजली व्यवस्था की लचर व्यवस्था पर चिंता जताते हुए नियमित तौर पर विद्युत आपूर्ति के लिए विभागीय अभियंता को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने बताया कि बीते 3 महीनों से पिपरा के हजारों उपभोक्ताओं को बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है।जिस कारण इस भीषण गर्मी में लोगो को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि स्कूली छात्र छात्राओं को पढ़ाई लिखाई पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने लगा है। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों पर विद्युत आपूर्ति में मनमानी और भेद भाव करने का आरोप लगाया और कहा कि एक तरफ आस पास के क्रेशर माइंस को दिन रात बिजली मुहैया करा रहे हैं । वहीं दूसरी ओर उपभोक्ताओं को लोड सेडिंग का बहाना बनाकर बिजली की कटौती करते हुए 24 घंटे में सिर्फ 6 से 7 घंटे ही अनियमित बिजली आपूर्ति की जाती है जो उपभोक्ताओं...