हरिहरगंज के पंचायत कमिटी विस्तार को लेकर राजद ने की बैठक संपन्न
हरिहरगंज/पलामू। राजद का पंचायत विस्तार को लेकर खड़गपुर पंचायत के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय परिसर में बैठक की गई जिसका अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष महेंद्र यादव जबकि संचालन जिला उपाध्यक्ष रंजीत पासवान ने किया !
बैठक में मुख्य रूप से राजद के प्रदेश सचिव युवा नेता रवि कुमार यादव शामिल हुआ, क्रीडा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष चंदन कुमार बैठा, पलामू जिला प्रधान महासचिव सह सलैया पंचायत पुर्व मुखिया राजेन्द्र यादव,छात्र राजद जिला अध्यक्ष आनंद यदुवंशी के नेतृत्व में सरसोत,खड़गपुर, सेमरवार पंचायत का कमिटी विस्तार किया गया। इससे पहले कार्यकर्ताओं ने पार्टी की मजबूती पर विशेष चर्चा की गई।
मौके पर युवा प्रदेश महासचिव रवि कुमार सिंह यादव ने कहा कि एक परिवार की तरह अपनी संगठन को मजबूत बना कर रखे।उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव के मध्यनजर कार्यकर्ताओं में एक नई ऊर्जा का संचार की जा रही है। वहीं प्रधान महासचिव राजेन्द्र यादव ने कहा कि पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के विचारधारा पर चलने के लिए कार्यकर्ता हमेशा तत्यपर्य हैं, बस हमें कार्यकर्ताओं को उत्साह वर्धन करने की आवश्यकता है।
इस दौरान जिला और प्रखण्ड के सदस्यों ने मंटु कुमार यादव को प्रखण्ड सचिव बनाया गया।वहीं सरसोत के रामप्रवेश पासवान, खड़गपुर के विनोद बैठा, सेमरवार जितेंद्र पासवान के साथ अपने अपने पंचायतों को अध्यक्ष पद की कमान सौंपत्ते हुए निष्ठा पुर्वक कार्य करने की जिम्मेदारी दी गई।जबकि मनोज खड़गपुर कुमार यादव तथा संतोष यादव तुरी पंचायत सचिव की पदभार सौंपी गई। मौके पर यूवा राजद अध्यक्ष कमलेश यादव, दलित प्रखंड अध्यक्ष संकर पासवान, छात्र प्रखण्ड अध्यक्ष दीपक कुमार यादव ,विनोद बैठा, भोला यादव, मुरारी पासवान,यदु भुइंया, महानन्द यादव, सुरेन्द्र भुइंया, विश्वनाथ यादव,मंडल बैठा, उमेश यादव, ललन यादव, मलु यादव,निर्भय पासवान, राजेन्द्र यादव, रमेश यादव, सुरेंद्र पासवान सहित दर्जनों राजद कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment