मुहर्र्म को लेकर शांति समिति के बैठक में हुई शांति और सौहार्द की अपील, नौडीहा बाजार
नौडीहा बाजार,आगामी मुहर्र्म की पूर्व संध्या पर आज थाना परिसर में शांति और सौहार्द वातावरण में पर्व मनाए जाने की एतिहातन बैठक थाना प्रभारी अमन कुमार की अध्यक्षता में की गई।इस अवसर पर जितेन्द्र कुमार मण्डल ,जीप सदस्य सुदामा पासवान सहित सैकड़ों गण्यमान्य, जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए। थाना प्रभारी अमन कुमार ने कहा कि पर्व के प्रति सौहार्द बिगाड़ने वाले पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। डीजे पर पूर्णता पाबंदी रहेगी विवादित गाने नहीं बजेंगे पर्व शान्ति का पैगाम लाता है और यह पैगाम सर्व धर्म समरसता का भाव तितोहित करता है।वही प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार मंडल ने कहा कि जाति धर्म के नाम पर उन्मादी दरिंदे को बक्शा नही जाएगा।उन्होंने ने इस पर्व की अनोखी वाकया का जिक्र करते हुए कहा कि सरईडीह में एक इस्लामिक उत्सव में रामायण और महाभारत की सीरियल चलाते हुए देखा गया है।जाहिर सी बात है यह परिदृश्य आपसी भाईचारगी का एक मिशाल कायम हुआ नौडीहा का ऐतिहासिक आदर्श समाज का एक आइना है।अंत मे धन्यवाद ज्ञापित कर बैठक में शिरकत करने वाले लोगो को विदा किया गया।
Comments
Post a Comment