झाड़ी से 35 वर्षीय युवक का शव बरामद , नौडीहा बाजार

 पिपरा थाना क्षेत्र के पिठारी गांव के नजदीक गोलमडाग पहाड़ के नीचे झाड़ी से गुरुवार को 35 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ है। शव की पहचान सीमावर्ती बिहार के टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मखाप गांव निवासी प्रमोद राम के रूप में हुई है । इस संबंध में पिपरा थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। शव पर कहीं भी चोट का निशान नहीं है बावजूद पुलिस जांंच पड़ताल कर रही है । वहीं मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए शव को अंत्यपरीक्षण हेतु भेजा गया है।

Comments

Popular posts from this blog

बटाने नदी पुनर्जीवन के लिए टीम का स्थल भ्रमण, बहु-विभागीय प्रयासों से बनेगा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर)*

थाना प्रभारी ने जान की बाजी लगाकर दुकान में लगी आग को बुझाने वाले को किया सम्मानित

पंजाब नेशनल बैंक थाना परिसर से निकलकर बाजार परिसर में हुआ शिफ्ट ! ग्राहको को मिलेगी सहूलियत