क्रेशर माइंस को दिन रात मिलती है बिजली , उपभोक्ताओं को करीब 7 घंटे ही क्यों : प्रमुख*
पिपरा (पलामू ) : पिपरा प्रखंड अंतर्गत सभी छह पंचायतों के ग्रामीण उपभोक्ता महीनों से बिजली की अनियमित और लचर व्यवस्था का दंश झेलना को विवश हैं। इस वजह से विभागीय अधिकारियों के प्रति उपभोक्तताओं में आक्रोश है । इस बाबत पिपरा के प्रखंड प्रमुख विक्रांत सिंह यादव उर्फ गुड्डू यादव ने बिजली व्यवस्था की लचर व्यवस्था पर चिंता जताते हुए नियमित तौर पर विद्युत आपूर्ति के लिए विभागीय अभियंता को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने बताया कि बीते 3 महीनों से पिपरा के हजारों उपभोक्ताओं को बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है।जिस कारण इस भीषण गर्मी में लोगो को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि स्कूली छात्र छात्राओं को पढ़ाई लिखाई पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने लगा है। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों पर विद्युत आपूर्ति में मनमानी और भेद भाव करने का आरोप लगाया और कहा कि एक तरफ आस पास के क्रेशर माइंस को दिन रात बिजली मुहैया करा रहे हैं । वहीं दूसरी ओर उपभोक्ताओं को लोड सेडिंग का बहाना बनाकर बिजली की कटौती करते हुए 24 घंटे में सिर्फ 6 से 7 घंटे ही अनियमित बिजली आपूर्ति की जाती है जो उपभोक्ताओं के साथ घोर अन्याय है। उन्होंने कहा है कि प्रखण्ड क्षेत्र में कई ट्रांसफार्मर काफी दिनों से खराब पड़े हैं । जहां तहां पोल तार भी जर्जर हो गया है। इस समस्या के निदान के लिए जब अभियन्ता के पास फोन करते हैं तो वो जनप्रतिनिधियों का फोन तक रिसीव नहीं करते जो मनमानी रवैया को दर्शाता है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को कार्य प्रणाली में सुधार लाने की चेतावनी दी और कहा कि अगर 72 घंटे के अंदर पिपरा सभी छह पंचायतों के वासियों को नियमित बिजली मुहैया नहीं की गई तो हजारों ग्रामीणों के साथ सड़क पर उतर कर जन आंदोलन को बाध्य होंगे। इसकी सारी जवाबदेही विभागीय अधिकारियों की होगी। मौके पर जिप सदस्य ददन पासवान सहित कई अन्य मौजूद थे।
Comments
Post a Comment