खेल प्रतिस्पर्धा की कब्र में अनुशासन का उदय होता है-जितेंद्र कुमार मण्डल

नौडीहा बाजार, श्याम बिहारी सिंह +2 विद्यालय नामुदाग विद्यालय के खेल मैदान में 62 वी सुब्रतो फुटबॉल इंटरनेशनल कप का प्रखण्ड स्तरीय खेल आयोजन किया गया,इस आयोजन में प्रखण्डाधिन विभिन्न विद्यालय के जुनियर/सीनियर टीम के बालक/बालिका भाग लिये।आज महामुकाबला भी सम्पन्न किया जाना था।इस महामुकाबले में नामुदाग +2 की टीम विजेता घोषित हुई।इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार एवम प्रखण्ड शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी कृष्ण कांत सर ,जनप्रतिनिधि,एवम सैकड़ो की संख्या में दर्शक उपस्थित थे।मंचासीन अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर खेल शुभारम्भ हेतु मंच का सफल उद्घाटन किया। मौके पर अपने सम्भाषण में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार मण्डल ने कहा कि खेल कूद से ऊर्जा का संचार होता है एवम अनुशासन की अनुकम्पा जागृत होती है।अंत मे मंचासीन अतिथियों ने विजेता/उपविजेता टीम को मेडल देकर हौसला बढ़ाया,साथ ही खेल में सम्मलित तमाम टीम को सांत्वना पुरस्कार के रूप में खेल प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।लेखापाल कमलेश शुक्ल ने धन्यवाद ज्ञापित कर सभा समाप्ति की घोषणा की।

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार