मेदिनीनगर में मिलेंगे 6जी फ्लेवर में गोलगप्पे सेवानिवृत फौजी ने की न्यू स्टार्टअप
संवाद सूत्र, पंडवा (पलामू): मेदिनीनगर में छः फ्लेवर में पानी के साथ पानीपुरी गोल गप्पे मिलेंगे वो भी पूरी तरह से हाइजेनिक। मशीन द्वारा बिना हाथ लगाए पानी और गोल गप्पे खाने को मिलेगा।इसकी शुरुआत कजरी के सेवानिवृत फौजी अरुण सिंह ने की है। इसके लिए गुजरात से मशीन मगाया गया है।रविवार को इसकी शुरुआत मुख्य अतिथि उप प्रमुख धर्मवीर सिंह, नौडीहा मुखिया रंजीत सिंह उर्फ पप्पू, समाजसेवी महाराणा प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से किया। अतिथियों ने कहा की पानी पूरी खाने का मन तो सभी को करता है लेकिन इसके मशाले पानी सब हाथों से तैयार किया जाता है जो पूरी तरह से हाइजेनिक नही होता।मशीन आने से मशीन द्वारा इसका पानी, मशाला तैयार किया जाएगा। छः तरह के स्वाद में इसके पानी मिलेंगे वो भी मशीन से, बिना हाथ लगाए ऑटोमैटिक पानी गिरेगा। इसमें सेंसर लगे है।इस तरह के बिजनेस आने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।पढ़े लिखे युवा भी कम पूंजी से अपना रोजगार खड़ा कर सकते है।मौके पर राम नारायण सिंह, सुधिर सिंह, अरुण सिंह, चंद्रशेखर सिंह,रंजय सिंह,अंजय सिंह, दिलीप सिंह, अनिमेष सिंह, रमेश सिंह, विकास सिंह, विमलेश सिंह,राजू रंजन सिंह,धिरज सिंह, दीपक सिंह, बबलू सिंह, विनोद चंद्रवंशी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment