पड़वा प्रखंड क्षेत्र के कजरी में पीसीसी पथ का उद्घाटन

चुनावी वादों को पूरा करने का हो रहा प्रयास : रंजना

कजरी में मुखिया ने किया पीसीसी पथ का उद्घाटन

रविवार को पड़वा प्रखंड क्षेत्र के कजरी में पीसीसी पथ का उद्घाटन कजरी पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष रंजना कुमारी सिंह ने किया। एनएच 75 से प्रदीप सिंह के घर तक 15 वें वित्त से दो लाख अड़तालीस हजार की लागत से पीसीसी पथ का निर्माण कराया गया है। उद्घाटन के बाद आयोजित समारोह में मुखिया रंजना सिंह ने कहा कि चुनाव में आमजनों से किये गये वादों को धीरे धीरे प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है। पीसीसी पथ नहीं रहने से लोगों को काफी परेशानी होती थी। चुनावी दौरा के दौरान ही ग्रामीणों ने बताया था कि टोला तक जाने के लिए पथ नहीं रहने से काफी परेशानी होती थी। ग्रामीणों के परेशानी को देखते हुए पीसीसी पथ का निर्माण कराया गया। कहा कि पंचायत क्षेत्र के लोगों को मुलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वह निरंतर सक्रियता के साथ लगी हुई है। गांव के जरूरतमंदों तक बिना किसी भेदभाव के सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने के लिए वह सक्रियता के साथ काम कर रही है। इस मौके पर युवा समाजसेवी महाराणा प्रताप सिंह, उपेन्द्र सिंह,महेंद्र पासवान, विकास सिंह, प्रदीप सिंह,विमला देवी,गीता देवी, मीना देवी सहित कई लोग मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार