बटाने जलाशय से प्रभावित रैयतो को मुआवजा भुगतान हेतु लगा कैंप----रैयतो में जगी आश।


नौडीहा बाजार,बटाने जलाशय सिंचाई परियोजना विगत 3 दशकों से अधूरा पड़ा है। रैयत एवं विस्थापित अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं। बटाने विस्थापित सह प्रभावित मंच के महासचिव श्री संतोष कुमार सिंह के पहल पर विशेष भू-अर्जन पदाधिकारी उत्तरी कोयल परियोजना मेदनीनगर के आदेशानुसार ग्राम नावाडीह एवं गुलाबझरी के रैयतो का मुआवजा भुगतान के लिए ग्राम पंचायत भवन लक्ष्मीपुर में कैंप का आयोजन किया गया ।20 रैयतो के वंशज उपस्थित होकर भुगतान हेतु अपना आवेदन समर्पित किए।विदित है कि एक लंबे अरसे के बाद भुगतान हेतु कैंप लगने से लोगों में हर्ष का माहौल है। मंच के श्री संतोष कुमार सिंह ने कहा कि अगले चरण में ग्राम दीनादाग,धोवीडीह,कवल, भंडारडीह के रैयतो का मुआवजा भुगतान हेतु कैंप लगवाने का पहल करूंगा। उक्त गांवो के रैयतो का मुआवजा भुगतान हो जाने के बटाने जलाशय का चालू होने की मार्ग प्रशस्त होगी। कैंप में विशेष भू अर्जन कार्यलय के कानूनगो देवेन्द्र प्रसाद, प्रधान सहायक, कौशलेंद्र कुमार सिंह एवं रुपांकन प्रमंडल 1से कनीय अभियंता चन्द्र देव जी तथा अंचल कार्यालय नौडीहा बाजार से अंचल निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार,राजस्व कर्मचारी जगत नारायण राम सहित बटाने विस्थापित सह प्रभावित मंच के उपाध्यक्ष अशोक यादव, मीडिया प्रभारी मृत्युंजय कुमार,अजीत कुमार सिंह, सुरेन्द्र सिंह,एवं लक्ष्मीपुर पंचायत के मुखिया श्रीमती हेवंती देवी एवं पंचायत समिति सदस्य श्रीमती सुनीता देवी, वार्ड सदस्य राजदेव साव , सत्येन्द्र चौधरी सहित सैकड़ों रैयत व ग्रामीण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार