कोबरा सर्पदंश एक की मौत एक इलाजरत, नौडीहा बाजार
नौडीहा बाजार के हरिना में कामेश्वर भुइयां को बीते मंगलवार सुबह कोबरा सांप दंश दिया जिसके बाद कामेश्वर भैया सांप को पकड़कर एक रस्सी के सहारे चारपाई पर बांधी थी सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों के मदद से गाड़ी मंगवाया गया इस दौरान संतोष राम ने आनन-फानन में कोबरा को रस्सी से खोलकर डिब्बा में बंद करने के बजाए हाथों से पकड़कर अस्पताल जाने लगा इस दौरान संतोष राम को भी घायल कोबरा डस लिया इस दौरान अस्पताल न जाकर पाटन झाड़-फूंक क्रम में कामेश्वर भुइयां की मौत हो गई लगभग 2 घंटे बाद संतोष राम को सांप काटे जाने की एहसास हुआ तब संतोष राम को अनुमंडलीय इलाज करते हुए सदर अस्पताल रेफर किया गया युवा नेता प्रशांत किशोर के तत्परता से सदर अस्पताल डालटेनगंज में बेहतर इलाज मिलने के बाद सुरक्षित हो कर आज शाम वह घर वापस आ गया, बता दें कि यह नौडीहा बाजार का दूसरी घटना है इससे पहले लक्ष्मीपुर पंचायत में 2 लोगो को सर्पदंश से मौत हो गई थी
Comments
Post a Comment