बिजली विभाग के द्वारा पिपरा प्रखंड के ग्रामीणों के साथ किया जा रहा है छल
पिपरा- पिपरा प्रखंड क्षेत्र में बिजली की समस्या गंभीर रूप लेते हुए दिखाई पड़ रही है. स्थानीय लोग काफी परेशानियों का सामना कर रहे हैं. दिन मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधि जिला परिषद ददन पासवान प्रखंड प्रमुख विक्रांत सिंह यादव उर्फ गुड्डू यादव राजद प्रखंड अध्यक्ष रामाशीष पासवान दलपतपुर मुखिया प्रतिनिधि राजेंद्र यादव मधुबाना मुखिया राजेश राजवंशी वरिष्ठ समाजसेवी अरविंद सिंह पंचायत समिति चतुराई राम उप प्रमुख उपेंद्र यादव युवा नेता सौरभ सिंह एनसीपी प्रखंड अध्यक्ष जनेश्वर भुइयां अपने अपने पंचायत एवं क्षेत्र के लोगों के साथ जब पिपरा ग्रिड बिजली कटौती की समस्या को लेकर पूछताछ करने पहुंचे तो वहां की वास्तविकता कुछ अलग है नजर आया ।पिपरा प्रखंड क्षेत्र में चल रहे क्रेशर प्लांट को प्रतिदिन लगभग 20 घंटे से ऊपर बिजली की आपूर्ति दी जा रही है वही पंचायत स्तर पर स्थिति काफी दयनीय है जनप्रतिनिधियों का कहना है कि अगर आज हम सभी लोग ग्रिड पर पहुंचकर वास्तविकता नहीं देखते तो हम सभी को जो कहा जाता था कि लोड नहीं उठा रहा है बिजली की आपूर्ति कम की जा रही है उसी को सच मानकर अंधकार में पड़े रहते । यह प्रखंड क्षेत्र के लोगों के साथ नाइंसाफी की जा रही है इस तरीके का छल बर्दाश्त से बाहर है। जनप्रतिनिधियों ने पदाधिकारियों पर आरोप लगाया है कि पैसों का लेनदेन कर क्रेशर प्लांट को दिन-रात बिजली की आपूर्ति की जाती है. यह समस्या अब बर्दाश्त के बाहर चला गया है .वही पिपरा प्रखंड प्रमुख ने कहा कि अगर स्थिति अगले 2 दिन में नहीं बदलती है तो हम सभी प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधि 27 तारीख से महाधरना पर बैठेंगे मौके पर वीरेंद्र सिंह बिंदेश्वर पाठक छोटू सिंह निरंजन सिंह हरि यादव बबलू सिंह राहुल रंजन लव सिंह सहित दर्जनों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे.
Comments
Post a Comment