Posts

Showing posts from January, 2023

गणतंत्र दिवस की झांकी में पलामू किला को मिला पहला स्थान, राज्यपाल ने किया पुरस्कृत*

Image
गणतंत्र दिवस के अवसर पर रांची के मोरहाबादी में प्रदर्शित राज्यस्तरीय झांकी में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की झांकी को पहला स्थान मिला। इस झांकी में ऐतिहासिक विरासत पलामू किला को प्रदर्शित किया गया था। झांकी के अगले भाग में नए किले के एक भाग को प्रदर्शित किया गया था, वहीं मुख्य रूप से पहाड़ी पर अवस्थित अभेद्य दुर्ग पुराने पलामू किले के वास्तुशिल्प को दर्शाया गया था। किले का निर्माण चेरो राजवंश के राजा मेदिनीराय ने कराया था।  राजभवन के अशोक वाटिका में एट होम तथा सामूहिक बैंड डिस्प्ले कार्यक्रम में राज्यपाल श्री रमेश बैस ने गणतंत्र दिवस में प्रदर्शित झांकी के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की टीमों को पुरस्कृत किया।  इधर, पलामू किला को राज्यस्तरीय समारोह में झांकी के रूप में प्रदर्शन एवं प्रथम पुरस्कार से नवाजे जाने को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त जटा शंकर चौधरी ने सराहना की है। उन्होंने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की टीम को बधाई देते हुए कहां है कि झांकी के रूप में पलामू किला का प्रदर्शन पर्यटन क्षेत्र को विकसित करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।  विदित हो कि पिछले दिन...

*अनियंत्रित स्कॉर्पियो पांच लोगों को रौंदा, चार की मौत दो की हालत गंभीर, नौडीहा बाज़ार*

Image
नौडीहा बाजार बिशनपुर पंचायत के बिशनपुर मोड़ के पास अनियंत्रित स्कॉर्पियो चार लोगों को रौंदा एक की घटनास्थल पर मौत जबकि 3 लोग इलाज के लिए अस्पताल जाने के रास्ते में ही मौत , हो गया दो लोग घायल हैं जिन का इलाज मेदनीनगर सदर अस्पताल में चल रहा है एक घायल में स्कार्पियो चालक और एक स्थानीय है मिली जानकारी के अनुसार बारा कोलनी पर एक गाय को धक्का मारकर तेज रफ्तार में भाग रहा था इस दौरान विशुनपुर के अरविंद मिस्त्री के घर में कार्यक्रम मे शामिल होकर बच्चों का झूंड निकल रहा था स्कार्पियो ने सड़क से 30 मिटर दुर बच्चों को रोंदा है वहीं सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजा और  2 लोगों को अपने से सदर अस्पताल डालटेनगंज लेकर गए वहीं घटना के बाद पुलिस प्रशासन अपने नजर बनाए हुई है आगे की खबर आते के साथ ही अपडेट किया जाऐगा

10मार्च से 13 मार्च तक होगा नवचेतना जागरण 24, कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन, नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार नावाटाड़ पंचायत के नीमा पंचमुखी मंदिर के प्रांगण में आज नवचेतना जागरण 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ को लेकर सक्रिय कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग एक साथ विचार गोष्टी मुखिया पति आलोक यादव की अध्यक्षता में की गई इस दौरान सर्वसम्मति से 10 मार्च से 13 मार्च तक यज्ञ करने का निर्णय लिया गया इस दौरान एक कमेटी गठित की गई यज्ञ के अध्यक्ष संतोष पाठक उपाध्यक्ष मुन्ना सिंह मुखराज यादव, सचिव काशी प्रसाद उप सचिव अनुज मिश्रा रामजी मिश्रा, कोषाध्यक्ष अरुण पाठक उप कोषाध्यक्ष नीरज मिश्रा सुनील यादव, प्रचार प्रसार विभाग संतोष कुमार, मीडिया प्रभारी शिव शंकर पांडे सब मीडिया प्रभारी मुन्ना पाठक संरक्षक आलोक कुमार, मुना  सिंह सहित 20 सक्रिय सदस्य को सर्वसम्मति के साथ चयन किया गया, इस मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए

संतुलित मात्रा में करे रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग , एटीएम जयगोविंद, नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार:अधिक उत्पादन के लिए धान गेहूं के चक्र को छोड़कर 3 एम फार्मूला किसानों को अपनाना चाहिए। उपरोक्त बातें एवं सलाह सहायक तकनीकी प्रबंधक(ए टी एम) ने नौडीहा बाजार प्रखंड में आयोजित रवि कर्मशाला में उपस्थित किसानों को दी। 3एम का मतलब खरीफ में मक्का (मेज), रबी में सरसों (मस्टर्ड) तथा गरमा में मूंग की खेती करना होता है जिससे किसानों का खर्चा कम होगा, पानी की खपत कम होगा, खाद कीटनाशक में लागत या खर्चा कम होगा, पर्यावरण पर असर कम होगा, जिसके फलस्वरूप फसल का उत्पादन अधिक होगा तथा किसान की आमदनी भी अधिक होगी। गेहूं की खेती में उर्वरक प्रबंधन पर भी प्रकाश डाला गया जिसमें किसानों को सलाह दी गई कि बुवाई के 21 दिन बाद पहली सिंचाई के 3 दिन उपरांत 45 किलोग्राम यूरिया के साथ 100ml न्यूट्रीस्फीयर एन मिलाकर 1.5 एकर गेहूं के खेत में छिटने की सलाह दी। नाइट्रोजन, पोटेशियम, तथा जिनका प्रयोग गेहूं के दाना बनने की प्रक्रिया के समय उपयोग करने की सलाह दी। केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे 90% अनुदान पर ड्रिप/स्प्रिंकलर इरिगेशन सिस्टम, भू...

श्री रामचरितमानस नवाह परायण महायज्ञ का 21 अप्रैल से होगी नौ दिवसीय भव्य आयोजन, नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार: ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर में श्री राम चरित मानस नवाह परायण महायज्ञ का आयोजन किया जाना है जिसका शुभारंभ भूमि पूजन श्रीमद भागवत कथावाचक नीरज भास्कर जी महाराज के द्वारा पूजा अर्चना कर किया गया इस अवसर पर उपस्थित जिला परिषद सुदामा प्रसाद कमेटी के अध्यक्ष श्री कृष्णा सिंह चंद्रवंशी सचिव सूर्यदेव सिंह कोषाध्यक्ष शंभू शर्मा कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह यज्ञ समिति के नवयुवक कार्यकर्ता अध्यक्ष प्रदीप कुमार चंद्रवंशी सोनू कुमार शशि कुमार रोहित कुमार बेटू सिंह सुनील सिंह दिलीप सिंह मंटू सिंह रोशन कुमार सिंह अजीत कुमार सिंह सत्येंद्र चौधरी प्रेम शंकर कुमार नरेंद्र कुमार पाठक रवि कुमार एवं सभी ग्रामीण जनता उपस्थित रहे

सिविक एक्शन प्लान के तहत पानी का टैंक सोलर लैंप तथा बीजों का वितरण, नौडीहा बाजार

Image
नौडिहा बाजार प्रखंड में अवस्थित C/134 सी आर पी एफ वाहिनी द्वारा  सुदेश कुमार कमान्डेंट 134 वाहिनी के निर्देशानुसार  दिनांक आज कुहकुह कलां पिकेट पर सिविक एक्शन प्लान के तहत पानी का टैंक सोलर लैंप तथा बीजों का लालगढ़ा पंचायत के गरीब व जरुतमंदो में वितरण किया गया ! इसके साथ ही नौडीहा थाना प्रभारी श्री अमन कुमार द्वारा कांबलो का भी वितरण किया । इस अवसर पर दीपेंद्र कुमार (द्वितीय कमान अधिकारी) विजय कुमार (डिप्टी कमांडेंट) मनोज कुमार सहायक कमांडेंट, नोड़िहा थाना प्रभारी अमन कुमार, बद्रीनाथ सिंह ( पिकेट प्रभारी) चराई मुखिया प्रतिनिधि बबन भुईया अशोक यादव व वार्ड मेंबर कैलाश राम व लालगढा पंचायत के लाल बिहारी यादव, राजू सिंह इत्यादि व कई गनमान्य लोग इस अवसर पर शामिल हुए मौके पर श्री दीपेंद्र  कुमार द्वितीय कमान अधिकारी 134 बट0 ने कहा सी आर पी एफ सदैव ग्रामवासियों की मदद के लिए तत्पर रहती है । कभी भी कोई जरूरत हो तो नजदीक कैम्प में अपनी समस्या वताइये उसका उचित तरीके से समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा सब्जियां इत्यादि का उत्पादन कर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करें ,के री ...

पिपरा में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हो रहा है आयोजन

Image
पिपरा -  पिपरा प्रखंड खेल मैदान में दिन मंगलवार को नेहरू युवा केंद्र पलामू के द्वारा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर पंचायत स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है ।इस प्रतियोगिता में फुटबॉल कबड्डी वॉलीबॉल बैडमिंटन दौड़ आयोजन हो रहा है. जिसमें पंचायत स्तर पर टीमें भाग ले रही हैं। विजेता टीम को जिला स्तर पर अपने अपने खेल का नेतृत्व करने के लिए भेजा जाएगा. इस आयोजन में संयुक्त रूप से बतौर मुख्य अतिथि  प्रखंड विकास पदाधिकारी अनीता केरकेट्टा थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह शामिल हुए. दोनों लोगों ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया एवं अच्छा खेलने वालों को भविष्य में हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया। अमित कुमार सिंह ने कहा कि खेलकूद हर व्यक्ति के जीवन का अभिन्न हिस्सा होता है। खेलकूद से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। वही विधायक प्रतिनिधि संदीप पासवान ने कहा कि पहले की अपेक्षा बच्चों में खेलकूद के प्रति रुझान कम देखने को मिल रहा है ।सरकार की तरफ से समय-समय पर इस प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है। पहले के समय में बिना कि...

साइंस जॉन अकैडमी कोचिंग एंड कंप्यूटर सेंटर का शुभारंभ, नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार पुराना थाना के समीप अपने नए भवन में साइंस जॉन अकैडमी एंड कंप्यूटर सेंटर का शुभारंभ किया गया सबसे पहले मुख्य अतिथि थाना प्रभारी अमर कुमार मुखिया पति आलोक यादव सांसद प्रतिनिधि अमरेश श्रीवास्तव पूर्व प्रमुख फुलवा देवी सामूहिक रुप से दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर शुभारंभ किया इस दौरान थाना प्रभारी ने कहा कि किताबी ज्ञान के साथ-साथ आज के दौर में कंप्यूटर की ज्ञान अति आवश्यक है हर क्षेत्र में शिक्षा अति महत्वपूर्ण है शिक्षा से ही समाज और क्षेत्र का विकास होता है इस मौके पर शिक्षक राहुल कुमार अंजन कुमार विकास सिंह राकेश कुमार विशाल सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित थे

नौडीहा पुलिस ने चलाई वाहन चेकिंग सह ब्यापक परिवहन जागरूकता अभियान।

Image
नौडीहा बाजार:परिवहन मंत्रालय भारत सरकार की साप्ताहिक सड़क सुरक्षा की जारी-विज्ञप्ति के आलोक में पलामू पुलिस कप्तान चंदन सिन्हा एवम आरक्षी उपाधीक्षक महोदय अजय कुमार के आदेश एवम आवश्यक दिशा- निर्देश के आलोक में नौडीहा थाना प्रभारी अमन कुमार ने ब्यापक वाहन चेकिंग अभियान चलाया,जिसमे कई दोपहिया वाहन को जप्त क़र जिला परिवहन विभाग को आवश्यक कार्यार्थ हेतु प्रेषित किया गया।सड़क सुरक्षा के बेहतर आयाम के लिए स्तरोन्नत उच्च विद्यालय के स्कूली छात्रों की मद्त से यातायात नियम एवम सड़क सुरक्षा के एतिहातन बिंदुओं पर गहन सैद्धान्तिक वेवेचना की गयी,साथ ही इसके ब्यवहारिक स्वरूप का सांगोपांग सचित्र प्रस्तुति चारमुहान घनी आबादी वाले जगह पर की गई।सड़क हादसे में घायल ब्यक्ति को अस्पताल पहुचाने की नैतिक जिम्मेवारी का पाठ भी इस कार्यशाला में पठाया गया।घायल को अस्पताल पहुचाना हमारी नैतिक जिम्मेवारी है।लाल,पीली और हरी बत्ती के महत्व को बतलाया गया।सिंग्नल को तोड़ना या यातायात नियम का उलंघन करना दंडनीय अपराध है,इसका डेमो सूट करके लोगो के बीच प्रदर्शित किया गया।अंत मे ड्राइंग स्केच एवम नुक्कड़ सभा मे भाग लेने...

कीटनाशक दवा खाकर महिला ने की आत्महत्या, नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार : लालगाड़ा पंचायत के रिसियपा निवासी छोटन भुईयां की 25 वर्षीय बिंदा देवी ने किटनाशक दवा खाकर आत्महत्या कर ली मिली जानकारी के अनुसार छोटन भुईयां शराब पीकर  अक्सर पत्नी के साथ मारपीट करता था  कल रात्रि भी छोटन भुईयां शराब पीकर घर आया और पत्नी के साथ झगड़ा मारपीट किया जिसके बाद गुस्से में आकर कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या कर ली तो वहीं सुचना मिलते ही थाना प्रभारी अमन कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु पीएमसीएच डालटनगंज भेज प्राथमिक दर्ज कर करवाई मे जुट गए हैं वहीं आत्महत्या के बाद छोटन भुईयां फरार है

हंगामे के बाद बीडीओ ने डीलर के साथ की बैठक, नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार : नौडीहा प्रखण्ड सभागार में सतर्कता समिति के बैठक मे पीडीएस डीलरो ने बैठक को बहिस्कार करके बाहर निकल गये थे  जिसकी सूचना बीडीओ जितेंद्र कुमार मंडल को मिलते ही दूसरे दिन ही डिलरो के साथ प्रखण्ड सभागार में बैठक बुलाई पर यह बैठक असफल रहा और सभी डिलर अपने मांगों को लेकर अड़े रहे इस दौरान बीडीओ सभी डीलर से अपिल की पलामू सुखाड़ घोषित हो गया है और ऐसे समय पर हड़ताल पर जाना उचित नहीं है आपलोगों सभी क्षेत्र मे जाकर खाद्यान्न का वितरण करे और जो भी मांग है उसे वरीय अधिकारियों के बीच बातें रखी जाएगी इस दौरान डीलरो ने एक मांग पत्र को सौप कर प्रखण्ड आपूर्ति विभाग को प्रभार मुक्त सहित 8 मांग पत्रों को सौपा है।

आंगनबाड़ी भवन में अनियमितता के आवेदन के बाद जांच में पहुंचे बीपीओ चंद्रशेखर कुमार

Image
 नौडीहा बाजार के ग्राम पंचायत ललगड़ा के ग्राम कवल टोला महुरम  में जांच के आलोक में पहुंचे बीपीओ चंद्रशेखर कुमार बता दें के कुछ दिन पूर्व ही ग्राम कवल टोला महूराम आंगनबाड़ी केन्द्र में अनियमितता बरतने और केंद्र को दुसरा जगह निर्माण कार्य कराने का आरोप लिखित आवेदन दे कर किया गया था। जांचोंउपरांत मामला प्रकाश में आया की आंगनबाड़ी केंद्र पोषक क्षेत्र के अंदर ही निर्माण की जा रही है। ग्रामीणों ने शिकायत को बेबुनियाद बताते हुए बताया कि यह आंगनबाड़ी केंद्र पोषक क्षेत्र के अंदर है और हम सभी को इससे कोई आपत्ति नहीं है, आवदेनकर्ता निजी दुश्मनी निकालने के लिए प्रीति इंटरप्राइजेज राजेंद्र यादव को मोहरा बनाया है, शिकायतकर्ता ने सुरेंद्र यादव ने बताया की धोखे से फाइनेंस पेपर के बहाने आवेदन पर साइन करवाया है। मौके पर उपस्थित बीपीओ चंद्रशेखर कुमार, स्वयं सेवक राजेंद्र यादव, सुरेंद्र यादव दुखी यादव , कुलदीप यादव, बैजनाथ साव, सेविका पति अमर कुमार वार्ड सदस्य अजय कुमार सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे

समर्पण वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा असहाय लोग बीच कंबल वितरण, नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार,कड़ाके की ठंड को बढ़ते देख समर्पण वेलफेयर ट्रस्ट के निदेशक  संतोष कुमार सिंह ने ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर अंतर्गत विभिन्न गांवों में एक सौ से अधिक असहाय, विधवा, दिव्यांग, गरीब वृद्धजन के बीच कंबल का वितरण किए।  विदित है समर्पण वेलफेयर ट्रस्ट गरीबों की सेवा में हमेशा तत्पर रहती है ।ट्रस्ट के निदेशक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि हमारी संस्था हर समय गरीबों की सेवा के लिए तत्पर है। प्रतिवर्ष गरीबों को कंबल मुहैया कराते आ रहे है एवं गरीब विधवाओं की बेटियों की शादी मे आर्थिक मदद, गरीबों परिवारों के घरों में मृत्यु भोज कार्यक्रम में राशन से लेकर राशि तक का सहयोग के लिए तत्पर रहता हूं।कोरोना काल में सैकड़ों गरीबों के बीच राशन वितरण एवं हजारों लोगों के बीच मास्क वितरण भी हम लोगों ने किया है । मेरा और मेरी संस्था का एक ही प्रयास है कि जितना बन सके गरीबों की सेवा में संकल्पित रहूं।     मौके पर ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर के मुखिया हेवंती देवी एवं पंचायत समिति सदस्य शसुनीता देवी, उप मुखिया पुष्पा देवी, वार्ड सदस्य हरिओम रजक, गोपाल साव, मुकेश कुमार गुप्ता, नार...

*जपला के अकाउंटेंट व पाटन के बीपीओ को किया सेवामुक्त*

Image
उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे ने शनिवार को शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों व कर्मियों संग बैठक कर जिले में शिक्षा विभाग के द्वारा किया जा रहे कार्यों की समीक्षा की.समाहरणालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उन्होंने छात्रों का खाता खोलने, छात्रवृत्ति,पोशाक,पाठ्य पुस्तक, मध्यान भोजन,आदि की समीक्षा करते हुए कई निर्देश दिये.  *जपला के अकाउंटेंट व पाटन के बीपीओ को किया सेवामुक्त*  राज्य से प्राप्त नोटबुक को स्कूलों में वितरण किये जाने की समीक्षा करते हुए उपायुक्पटन के बीपीओ द्वारा स्कूलों में नोटबुक वितरित नहीं किया गया है साथ ही अन्य कार्यों में भी बीपीओ द्वारा लापरवाही बरती जाती है इसपर उपायुक्त ने ऑन स्पॉट एक्शन लेते हुए बीपीओ अजय कुमार रवि को सेवामुक्त करने का आदेश दिया इसी तरह कार्य में लगातार लापरवाही बरतने को लेकर जपला के अकाउंटेंट रंजन कुमार को भी सेवामुक्त किया गया. *एक माह के भीतर कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को पोशाक उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें:उपायुक्त*  उपायुक्त श्री दोड्डे ने जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक व सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को अग...

पिपरा प्रखंड में चल रहे स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाये अंकुश - प्रखंड प्रमुख,पिपरा

Image
अनिल तिवारी की रिपोर्ट पिपरा- पिपरा प्रखंड क्षेत्र में  धड़ल्ले से संचालित हो रहे अवैध निजी स्वास्थ्य केंद्र एवं मेडिकल स्टोर की जांच को लेकर पिपरा प्रखंड प्रमुख विक्रांत सिंह यादव ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है तथा पिपरा प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग से मांग की है की इनकी उचित जांच की जाए एवं अवैध पाए जाने पर आवश्यक कार्रवाई की जाए. मुख्य रूप से पिपरा बाजार में जाली प्रमाण पत्र के आधार पर झोलाछाप चिकित्सकों के द्वारा क्लीनिक को धड़ल्ले से चलाया जा रहा है । गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों का भी इलाज यह लोग करने से भी नहीं बाज  आते एवं स्थिति जब गंभीर हो जाती है तो कोई जवाबदेही नहीं लेते हुए अपना क्लीनिक बंद कर रफूचक्कर हो जाते हैं। कुछ चिकित्सक अपने कारनामे के कारण जेल काटने के बावजूद भी धड़ल्ले से क्लीनिक का संचालन कर रहे हैं। विक्रांत सिंह यादव ने कहा कि जो मेडिकल स्टोर संचालित है उनका भी लाइसेंस वैध नहीं है ।पेटेंट का लाइसेंस बना कर भारी मात्रा में दवाइयां एवं इंजेक्शनओं का स्टोर करके रखे हुए हैं ।साथ ही निर्धारित मूल्य से अधिक दामों पर दवाइयां की ब...

नाई सम्मेलन एवं वन भोज कार्यक्रम का आयोजन, नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार: दिन मंगलवार नौड़ीहा बाजार के ठेका मे राष्ट्रीय नाई महासभा इकाई नौडीहाबाजार पलामू के द्वारा नाई सम्मेलन एवं वन भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय नाई महासभा झारखंड प्रदेश के उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर छतरपुर अनुमंडल के अनुमंडल अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद ठाकुर सचिव आलोक ठाकुर एवं छतरपुर प्रखंड के उपाध्यक्ष मुन्ना ठाकुर विराट जी संयोजक मनोज ठाकुर गुड्डू नौडीहा प्रखंड के अध्यक्ष दिनेश ठाकुर उपाध्यक्ष विजय ठाकुर  कोषाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ठाकुर सचिव शंकर ठाकुर  महासचिव राजकुमार ठाकुर  उपेंद्र  ललन  प्रसाद  आदि उपस्थित हुए कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित समाज के लोगों ने नाई एकता एवं शिक्षा पर विशेष बल दिया तथा साथ ही नशा मुक्त समाज का निर्माण करने पर भी चर्चा की गई सीएनटी एक्ट से नाई जाति को हटाया जाए अन्यथा सीएनटी का पूरा लाभ दिया जाए इस बात पर राष्ट्रीय नाई महासभा झारखंड सरकार से मांग करती है

*40 मृतकों के नाम पर अनाज का उठाव कर रहा था डीलर शिकायत मिलने के बाद उपायुक्त ने करवाई जांच,राशन डीलर पर प्राथमिकी दर्ज*

Image
अनियमितता एवं राशन गबन करने वाले राशन डीलरों पर उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे का कार्रवाई लगातार जारी है.इसी क्रम में मंगलवार को पांकी के सुड़ी पंचायत के राशन डीलर पर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. ज्ञातव्य है कि कुछ दिनों पूर्व सुड़ी के ग्रामीणों ने उपायुक्त से मिलकर राशन डीलर अनिल कुमार यादव पर 40 मृतकों के नाम पर सैकड़ों क्विंटल सरकारी अनाज हड़पने को लेकर शिकायत की थी जिसके आलोक में उपायुक्त ने टीम गठित कर पूरे मामले की जांच करवायी.जांच के क्रम में डीलर अनिल कुमार यादव के विरुद्ध शिकायत सही पाया गया जिसके पश्चात उपायुक्त ने पांकी के अंचलाधिकारी को उक्त राशन डीलर पर प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर निर्देशित किया था.