कीटनाशक दवा खाकर महिला ने की आत्महत्या, नौडीहा बाजार

नौडीहा बाजार : लालगाड़ा पंचायत के रिसियपा निवासी छोटन भुईयां की 25 वर्षीय बिंदा देवी ने किटनाशक दवा खाकर आत्महत्या कर ली मिली जानकारी के अनुसार छोटन भुईयां शराब पीकर  अक्सर पत्नी के साथ मारपीट करता था  कल रात्रि भी छोटन भुईयां शराब पीकर घर आया और पत्नी के साथ झगड़ा मारपीट किया जिसके बाद गुस्से में आकर कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या कर ली तो वहीं सुचना मिलते ही थाना प्रभारी अमन कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु पीएमसीएच डालटनगंज भेज प्राथमिक दर्ज कर करवाई मे जुट गए हैं वहीं आत्महत्या के बाद छोटन भुईयां फरार है

Comments

Popular posts from this blog

बटाने नदी पुनर्जीवन के लिए टीम का स्थल भ्रमण, बहु-विभागीय प्रयासों से बनेगा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर)*

थाना प्रभारी ने जान की बाजी लगाकर दुकान में लगी आग को बुझाने वाले को किया सम्मानित

पंजाब नेशनल बैंक थाना परिसर से निकलकर बाजार परिसर में हुआ शिफ्ट ! ग्राहको को मिलेगी सहूलियत