कीटनाशक दवा खाकर महिला ने की आत्महत्या, नौडीहा बाजार
नौडीहा बाजार : लालगाड़ा पंचायत के रिसियपा निवासी छोटन भुईयां की 25 वर्षीय बिंदा देवी ने किटनाशक दवा खाकर आत्महत्या कर ली मिली जानकारी के अनुसार छोटन भुईयां शराब पीकर अक्सर पत्नी के साथ मारपीट करता था कल रात्रि भी छोटन भुईयां शराब पीकर घर आया और पत्नी के साथ झगड़ा मारपीट किया जिसके बाद गुस्से में आकर कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या कर ली तो वहीं सुचना मिलते ही थाना प्रभारी अमन कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु पीएमसीएच डालटनगंज भेज प्राथमिक दर्ज कर करवाई मे जुट गए हैं वहीं आत्महत्या के बाद छोटन भुईयां फरार है
Comments
Post a Comment