पिपरा में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हो रहा है आयोजन


पिपरा -  पिपरा प्रखंड खेल मैदान में दिन मंगलवार को नेहरू युवा केंद्र पलामू के द्वारा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर पंचायत स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है ।इस प्रतियोगिता में फुटबॉल कबड्डी वॉलीबॉल बैडमिंटन दौड़ आयोजन हो रहा है. जिसमें पंचायत स्तर पर टीमें भाग ले रही हैं। विजेता टीम को जिला स्तर पर अपने अपने खेल का नेतृत्व करने के लिए भेजा जाएगा. इस आयोजन में संयुक्त रूप से बतौर मुख्य अतिथि  प्रखंड विकास पदाधिकारी अनीता केरकेट्टा थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह शामिल हुए. दोनों लोगों ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया एवं अच्छा खेलने वालों को भविष्य में हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया। अमित कुमार सिंह ने कहा कि खेलकूद हर व्यक्ति के जीवन का अभिन्न हिस्सा होता है। खेलकूद से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। वही विधायक प्रतिनिधि संदीप पासवान ने कहा कि पहले की अपेक्षा बच्चों में खेलकूद के प्रति रुझान कम देखने को मिल रहा है ।सरकार की तरफ से समय-समय पर इस प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है। पहले के समय में बिना किसी सुविधा के भी बच्चे खेलकूद मे अपना शतप्रतिशत देते थे। अच्छा खेल खेल कर भी आप अपना भविष्य बना सकते हैं। वही इस कार्यक्रम में बीस सूत्री अध्यक्ष रविंदर कुमार सिंह हरिवंश पासवान जनेश्वर भुइया भगवती सिंह कपिल देव राम रामजी पासवान अभिषेक जी उपस्थित थे.

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार