नाई सम्मेलन एवं वन भोज कार्यक्रम का आयोजन, नौडीहा बाजार
नौडीहा बाजार: दिन मंगलवार नौड़ीहा बाजार के ठेका मे राष्ट्रीय नाई महासभा इकाई नौडीहाबाजार पलामू के द्वारा नाई सम्मेलन एवं वन भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय नाई महासभा झारखंड प्रदेश के उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर छतरपुर अनुमंडल के अनुमंडल अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद ठाकुर सचिव आलोक ठाकुर एवं छतरपुर प्रखंड के उपाध्यक्ष मुन्ना ठाकुर विराट जी संयोजक मनोज ठाकुर गुड्डू नौडीहा प्रखंड के अध्यक्ष दिनेश ठाकुर उपाध्यक्ष विजय ठाकुर कोषाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ठाकुर सचिव शंकर ठाकुर महासचिव राजकुमार ठाकुर उपेंद्र ललन प्रसाद आदि उपस्थित हुए कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित समाज के लोगों ने नाई एकता एवं शिक्षा पर विशेष बल दिया तथा साथ ही नशा मुक्त समाज का निर्माण करने पर भी चर्चा की गई सीएनटी एक्ट से नाई जाति को हटाया जाए अन्यथा सीएनटी का पूरा लाभ दिया जाए इस बात पर राष्ट्रीय नाई महासभा झारखंड सरकार से मांग करती है
Comments
Post a Comment