आंगनबाड़ी भवन में अनियमितता के आवेदन के बाद जांच में पहुंचे बीपीओ चंद्रशेखर कुमार

 नौडीहा बाजार के ग्राम पंचायत ललगड़ा के ग्राम कवल टोला महुरम  में जांच के आलोक में पहुंचे बीपीओ चंद्रशेखर कुमार बता दें के कुछ दिन पूर्व ही ग्राम कवल टोला महूराम आंगनबाड़ी केन्द्र में अनियमितता बरतने और केंद्र को दुसरा जगह निर्माण कार्य कराने का आरोप लिखित आवेदन दे कर किया गया था। जांचोंउपरांत मामला प्रकाश में आया की आंगनबाड़ी केंद्र पोषक क्षेत्र के अंदर ही निर्माण की जा रही है। ग्रामीणों ने शिकायत को बेबुनियाद बताते हुए बताया कि यह आंगनबाड़ी केंद्र पोषक क्षेत्र के अंदर है और हम सभी को इससे कोई आपत्ति नहीं है, आवदेनकर्ता निजी दुश्मनी निकालने के लिए प्रीति इंटरप्राइजेज राजेंद्र यादव को मोहरा बनाया है, शिकायतकर्ता ने सुरेंद्र यादव ने बताया की धोखे से फाइनेंस पेपर के बहाने आवेदन पर साइन करवाया है। मौके पर उपस्थित बीपीओ चंद्रशेखर कुमार, स्वयं सेवक राजेंद्र यादव, सुरेंद्र यादव दुखी यादव , कुलदीप यादव, बैजनाथ साव, सेविका पति अमर कुमार वार्ड सदस्य अजय कुमार सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार