*अनियंत्रित स्कॉर्पियो पांच लोगों को रौंदा, चार की मौत दो की हालत गंभीर, नौडीहा बाज़ार*

नौडीहा बाजार बिशनपुर पंचायत के बिशनपुर मोड़ के पास अनियंत्रित स्कॉर्पियो चार लोगों को रौंदा एक की घटनास्थल पर मौत जबकि 3 लोग इलाज के लिए अस्पताल जाने के रास्ते में ही मौत , हो गया दो लोग घायल हैं जिन का इलाज मेदनीनगर सदर अस्पताल में चल रहा है एक घायल में स्कार्पियो चालक और एक स्थानीय है
मिली जानकारी के अनुसार बारा कोलनी पर एक गाय को धक्का मारकर तेज रफ्तार में भाग रहा था इस दौरान विशुनपुर के अरविंद मिस्त्री के घर में कार्यक्रम मे शामिल होकर बच्चों का झूंड निकल रहा था स्कार्पियो ने सड़क से 30 मिटर दुर बच्चों को रोंदा है वहीं सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजा और  2 लोगों को अपने से सदर अस्पताल डालटेनगंज लेकर गए वहीं घटना के बाद पुलिस प्रशासन अपने नजर बनाए हुई है आगे की खबर आते के साथ ही अपडेट किया जाऐगा

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार