नौडीहा पुलिस ने चलाई वाहन चेकिंग सह ब्यापक परिवहन जागरूकता अभियान।

नौडीहा बाजार:परिवहन मंत्रालय भारत सरकार की साप्ताहिक सड़क सुरक्षा की जारी-विज्ञप्ति के आलोक में पलामू पुलिस कप्तान चंदन सिन्हा एवम आरक्षी उपाधीक्षक महोदय अजय कुमार के आदेश एवम आवश्यक दिशा- निर्देश के आलोक में नौडीहा थाना प्रभारी अमन कुमार ने ब्यापक वाहन चेकिंग अभियान चलाया,जिसमे कई दोपहिया वाहन को जप्त क़र जिला परिवहन विभाग को आवश्यक कार्यार्थ हेतु प्रेषित किया गया।सड़क सुरक्षा के बेहतर आयाम के लिए स्तरोन्नत उच्च विद्यालय के स्कूली छात्रों की मद्त से यातायात नियम एवम सड़क सुरक्षा के एतिहातन बिंदुओं पर गहन सैद्धान्तिक वेवेचना की गयी,साथ ही इसके ब्यवहारिक स्वरूप का सांगोपांग सचित्र प्रस्तुति चारमुहान घनी आबादी वाले जगह पर की गई।सड़क हादसे में घायल ब्यक्ति को अस्पताल पहुचाने की नैतिक जिम्मेवारी का पाठ भी इस कार्यशाला में पठाया गया।घायल को अस्पताल पहुचाना हमारी नैतिक जिम्मेवारी है।लाल,पीली और हरी बत्ती के महत्व को बतलाया गया।सिंग्नल को तोड़ना या यातायात नियम का उलंघन करना दंडनीय अपराध है,इसका डेमो सूट करके लोगो के बीच प्रदर्शित किया गया।अंत मे ड्राइंग स्केच एवम नुक्कड़ सभा मे भाग लेने वाले प्रतिभागी छात्रों को पुरस्कृत कर थाना प्रभारी अमन कुमार ने अपने परिजन और ईस्ट मित्र को जागरूक फैलाने की अपील की।इस कार्य मे शिक्षकों की महती भूमिका के लिये धन्यवाद दिये, साथ ही शिक्षकों ने इस कार्य के लिये इस विद्यालय के चयन किये जाने पर थाना प्रभारी का आभार ब्यक्त किया।

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार