*40 मृतकों के नाम पर अनाज का उठाव कर रहा था डीलर शिकायत मिलने के बाद उपायुक्त ने करवाई जांच,राशन डीलर पर प्राथमिकी दर्ज*

अनियमितता एवं राशन गबन करने वाले राशन डीलरों पर उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे का कार्रवाई लगातार जारी है.इसी क्रम में मंगलवार को पांकी के सुड़ी पंचायत के राशन डीलर पर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. ज्ञातव्य है कि कुछ दिनों पूर्व सुड़ी के ग्रामीणों ने उपायुक्त से मिलकर राशन डीलर अनिल कुमार यादव पर 40 मृतकों के नाम पर सैकड़ों क्विंटल सरकारी अनाज हड़पने को लेकर शिकायत की थी जिसके आलोक में उपायुक्त ने टीम गठित कर पूरे मामले की जांच करवायी.जांच के क्रम में डीलर अनिल कुमार यादव के विरुद्ध शिकायत सही पाया गया जिसके पश्चात उपायुक्त ने पांकी के अंचलाधिकारी को उक्त राशन डीलर पर प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर निर्देशित किया था.

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार