हंगामे के बाद बीडीओ ने डीलर के साथ की बैठक, नौडीहा बाजार
नौडीहा बाजार : नौडीहा प्रखण्ड सभागार में सतर्कता समिति के बैठक मे पीडीएस डीलरो ने बैठक को बहिस्कार करके बाहर निकल गये थे जिसकी सूचना बीडीओ जितेंद्र कुमार मंडल को मिलते ही दूसरे दिन ही डिलरो के साथ प्रखण्ड सभागार में बैठक बुलाई पर यह बैठक असफल रहा और सभी डिलर अपने मांगों को लेकर अड़े रहे इस दौरान बीडीओ सभी डीलर से अपिल की पलामू सुखाड़ घोषित हो गया है और ऐसे समय पर हड़ताल पर जाना उचित नहीं है आपलोगों सभी क्षेत्र मे जाकर खाद्यान्न का वितरण करे और जो भी मांग है उसे वरीय अधिकारियों के बीच बातें रखी जाएगी इस दौरान डीलरो ने एक मांग पत्र को सौप कर प्रखण्ड आपूर्ति विभाग को प्रभार मुक्त सहित 8 मांग पत्रों को सौपा है।
Comments
Post a Comment