हंगामे के बाद बीडीओ ने डीलर के साथ की बैठक, नौडीहा बाजार

नौडीहा बाजार : नौडीहा प्रखण्ड सभागार में सतर्कता समिति के बैठक मे पीडीएस डीलरो ने बैठक को बहिस्कार करके बाहर निकल गये थे  जिसकी सूचना बीडीओ जितेंद्र कुमार मंडल को मिलते ही दूसरे दिन ही डिलरो के साथ प्रखण्ड सभागार में बैठक बुलाई पर यह बैठक असफल रहा और सभी डिलर अपने मांगों को लेकर अड़े रहे इस दौरान बीडीओ सभी डीलर से अपिल की पलामू सुखाड़ घोषित हो गया है और ऐसे समय पर हड़ताल पर जाना उचित नहीं है आपलोगों सभी क्षेत्र मे जाकर खाद्यान्न का वितरण करे और जो भी मांग है उसे वरीय अधिकारियों के बीच बातें रखी जाएगी इस दौरान डीलरो ने एक मांग पत्र को सौप कर प्रखण्ड आपूर्ति विभाग को प्रभार मुक्त सहित 8 मांग पत्रों को सौपा है।

Comments

Popular posts from this blog

बटाने नदी पुनर्जीवन के लिए टीम का स्थल भ्रमण, बहु-विभागीय प्रयासों से बनेगा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर)*

थाना प्रभारी ने जान की बाजी लगाकर दुकान में लगी आग को बुझाने वाले को किया सम्मानित

पंजाब नेशनल बैंक थाना परिसर से निकलकर बाजार परिसर में हुआ शिफ्ट ! ग्राहको को मिलेगी सहूलियत