सिविक एक्शन प्लान के तहत पानी का टैंक सोलर लैंप तथा बीजों का वितरण, नौडीहा बाजार

नौडिहा बाजार प्रखंड में अवस्थित C/134 सी आर पी एफ वाहिनी द्वारा  सुदेश कुमार कमान्डेंट 134 वाहिनी के निर्देशानुसार  दिनांक आज कुहकुह कलां पिकेट पर सिविक एक्शन प्लान के तहत पानी का टैंक सोलर लैंप तथा बीजों का लालगढ़ा पंचायत के गरीब व जरुतमंदो में वितरण किया गया ! इसके साथ ही नौडीहा थाना प्रभारी श्री अमन कुमार द्वारा कांबलो का भी वितरण किया । इस अवसर पर दीपेंद्र कुमार (द्वितीय कमान अधिकारी) विजय कुमार (डिप्टी कमांडेंट) मनोज कुमार सहायक कमांडेंट, नोड़िहा थाना प्रभारी अमन कुमार, बद्रीनाथ सिंह ( पिकेट प्रभारी) चराई मुखिया प्रतिनिधि बबन भुईया अशोक यादव व वार्ड मेंबर कैलाश राम व लालगढा पंचायत के लाल बिहारी यादव, राजू सिंह इत्यादि व कई गनमान्य लोग इस अवसर पर शामिल हुए मौके पर श्री दीपेंद्र  कुमार द्वितीय कमान अधिकारी 134 बट0 ने कहा सी आर पी एफ सदैव ग्रामवासियों की मदद के लिए तत्पर रहती है । कभी भी कोई जरूरत हो तो नजदीक कैम्प में अपनी समस्या वताइये उसका उचित तरीके से समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा सब्जियां इत्यादि का उत्पादन कर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करें ,के री पु बल लगातार नक्सल प्रभावित गांवों में सिविक एक्शन प्रोग्राम करती आ रही है जिससे उनके जीवन मे परिवर्तन आ सके |

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार