गणतंत्र दिवस की झांकी में पलामू किला को मिला पहला स्थान, राज्यपाल ने किया पुरस्कृत*
गणतंत्र दिवस के अवसर पर रांची के मोरहाबादी में प्रदर्शित राज्यस्तरीय झांकी में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की झांकी को पहला स्थान मिला। इस झांकी में ऐतिहासिक विरासत पलामू किला को प्रदर्शित किया गया था। झांकी के अगले भाग में नए किले के एक भाग को प्रदर्शित किया गया था, वहीं मुख्य रूप से पहाड़ी पर अवस्थित अभेद्य दुर्ग पुराने पलामू किले के वास्तुशिल्प को दर्शाया गया था। किले का निर्माण चेरो राजवंश के राजा मेदिनीराय ने कराया था।
राजभवन के अशोक वाटिका में एट होम तथा सामूहिक बैंड डिस्प्ले कार्यक्रम में राज्यपाल श्री रमेश बैस ने गणतंत्र दिवस में प्रदर्शित झांकी के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की टीमों को पुरस्कृत किया।
इधर, पलामू किला को राज्यस्तरीय समारोह में झांकी के रूप में प्रदर्शन एवं प्रथम पुरस्कार से नवाजे जाने को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त जटा शंकर चौधरी ने सराहना की है। उन्होंने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की टीम को बधाई देते हुए कहां है कि झांकी के रूप में पलामू किला का प्रदर्शन पर्यटन क्षेत्र को विकसित करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
विदित हो कि पिछले दिनों आयुक्त जटा शंकर चौधरी ने पलामू प्रमंडल के पलामू किला, बेतला नेशनल पार्क सहित अन्य पर्यटन स्थलों का संवर्धन करने, पर्यटक सुविधा का विस्तार करने, स्थानीय संस्कृति की शोकेसिंग करने आदि सार्थक कदम उठाने का निदेश भी दिया था, ताकि पर्यटन स्थल विकसित हों और यहां पर आने वाले पर्यटक इस क्षेत्र की खूबसूरती को जान समझ सके।
Comments
Post a Comment