पिपरा प्रखंड में चल रहे स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाये अंकुश - प्रखंड प्रमुख,पिपरा

अनिल तिवारी की रिपोर्ट
पिपरा- पिपरा प्रखंड क्षेत्र में  धड़ल्ले से संचालित हो रहे अवैध निजी स्वास्थ्य केंद्र एवं मेडिकल स्टोर की जांच को लेकर पिपरा प्रखंड प्रमुख विक्रांत सिंह यादव ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है तथा पिपरा प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग से मांग की है की इनकी उचित जांच की जाए एवं अवैध पाए जाने पर आवश्यक कार्रवाई की जाए. मुख्य रूप से पिपरा बाजार में जाली प्रमाण पत्र के आधार पर झोलाछाप चिकित्सकों के द्वारा क्लीनिक को धड़ल्ले से चलाया जा रहा है । गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों का भी इलाज यह लोग करने से भी नहीं बाज  आते एवं स्थिति जब गंभीर हो जाती है तो कोई जवाबदेही नहीं लेते हुए अपना क्लीनिक बंद कर रफूचक्कर हो जाते हैं। कुछ चिकित्सक अपने कारनामे के कारण जेल काटने के बावजूद भी धड़ल्ले से क्लीनिक का संचालन कर रहे हैं। विक्रांत सिंह यादव ने कहा कि जो मेडिकल स्टोर संचालित है उनका भी लाइसेंस वैध नहीं है ।पेटेंट का लाइसेंस बना कर भारी मात्रा में दवाइयां एवं इंजेक्शनओं का स्टोर करके रखे हुए हैं ।साथ ही निर्धारित मूल्य से अधिक दामों पर दवाइयां की बिक्री वर्षों से कर रहे हैं। सलाइन एवं बोतल का मनमाने ढंग से कीमत वसूला जाता है । ग्राहक को दवाइयों का किसी प्रकार का बिल नहीं दिया जाता है ।जो उचित नहीं है। नर्सिंग होम एवं मेडिकल स्टोर संचालित करने का प्रमाण पत्र मांगे जाने पर उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है जनप्रतिनिधियों की बातों को नहीं मानते हुए अपने ऊंचे रसूख का परिचय देने लगते हैं जो जनहित में नहीं है। प्रखंड प्रमुख ने कहा कि अगर पिपरा प्रशासन करवाई में विलंब करती है तो मैं आगे औषधि निरीक्षक पलामू एवं सिविल सर्जन पलामू से मिलकर यहां की समस्याओं से अवगत कराऊंगा।

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार