Posts

Showing posts from February, 2023

सखुआ में बच्चों को मिला स्वेटर

Image
प्रखंड के कजरी पंचायत स्थित  सखुआ आंगनबाड़ी केंद्र में मंगलवार को  40 बच्चों के बीच स्वेटर वितरण किया गया। समाजसेवी महाराणा प्रताप सिंह उप मुखिया रीमा देवी, वार्ड सदस्य रानी विश्वकर्मा, आंगनबाड़ी सेविका सुजाता विश्वकर्मा  ने संयुक्त रूप से स्वेटर वितरित किया। समाजसेवी महाराणा प्रताप सिंह ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को बुनियादी शिक्षा दी जाती है।केद्रों की सेविकाओं के माध्यम से गर्भवती व धात्री महिलाओं को पूरक पोषाहार और खानपान की जानकारी डोर टू डोर जाकर दी जाती है। कहा कि विभाग की उदासीनता के कारण बच्चों को ठंड में मिलने वाले स्वेटर गर्मी प्रारंभ होने के बाद मिल रही है। कहा कि यही स्वेटर यदि समय रहते मिला होता तो इसकी उपयोगिता सिद्ध होता।

कलश यात्रा के साथ गोल्हना में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव शुरू, पड़वा

Image
 पंडवा ( पलामू): पड़वा प्रखण्ड क्षेत्र के गोल्हना शिव मंदिर में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मंगलवार को कलश यात्रा के साथ शुरू हो गया। कलश यात्रा की शुरुआत मंदिर परिसर से हुआ। हजारों महिला पुरुष भगवा व पीले वस्त्र पहन कलश यात्रा में शामिल हुए। कलश यात्रा में हर हर महादेव,जय जय श्रीराम आदि जय घोष से पूरा इलाका भक्त्तिमय हो गया। कलश यात्रा में मुख्य यजमान के रूप में ओमप्रकाश तिवारी शामिल हुए। कलश यात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर विभिन्न गांवों का भ्रमण करते हुए कजरी शिव मंदिर के पास अमानत व कोयल नदी के संगम पर पहुंचा। पंडित सुधांशु मिश्रा के वैदिक मंत्रोच्चार के बाद श्रद्धालुओं ने कलश में जल भरा। मालूम हो कि गोल्हना में शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 28 फरवरी से पांच मार्च तक चलेगा। आज कलश यात्रा से महोत्सव की शुरुआत हुई ।शाम मे प्रवचन रात्रि मे 9 बजे से 12 घंटा का अखण्ड आरम्भ। 1 मार्च सुबह मण्डप प्रवेश और वेदी पंचांग पूजन 2 मार्च वेदी पूजन एवं अन्नाधिवास, जलाधिवास,3 मार्च वेदी पूजन एवं शयन अधिवास, 4 मार्च सुबह 7 बजे से शोभायात्रा नगर भ्रमण, प्राण प्रतिष्ठा 11:48...

पंडवा पाटन मुख्य पथ मजबूती करण को पुष्पा देवी ने किया भूमिपूजन

Image
 पंडवा ( पलामू): पंडवा को पाटन से जोड़ने वाला मुख्य पथ को मजबूती करण व राइडिंग क्वालिटी में सुधार को ले  छतरपुर पाटन विधायक पुष्पा देवी ने पाटन पुल के पास शनिवार को भूमि पूजन  किया। मौके पर विधायक पुष्पा देवी ने कहा कि इस पथ को मजबूती करण के बाद लोगों को चलने में सहूलियत होगी। कहा की मजबूती करण के काम में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मौके पर पूर्व सांसद सह भाजपा नेता मनोज कुमार ने कहा कि पिछले एक वर्षों से यह पथ कहीं-कहीं जर्जर हो गया था जिस पर चलना मुश्किल हो गया था। कहा कि रोड मरम्मत  हो जाने से लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी। मालूम हो कि इस पथ पंडवा से पाटन तक की कुल लंबाई 14.35 किलोमीटर है। इसकी मजबूती करण करने को ले पथ निर्माण विभाग पथ प्रमंडल  पलामू  ने छ करोड़ 70 लाख रुपए खर्च कर रही हैं। इसका ठेका इंडियन इलेक्ट्रिकल प्राइवेट लिमिटेड को मिला है। इस मौके पर अशोक तिवारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष पंडवा यमुना सिंह, राकेश कुमार पांडेय, शैलेंद्र सिंह,अजय सिंह, गुड्डू सिंह, कामता सिंह, रविंदर सिंह, संजय सिंह, शमशेर आलम, विष्णु देव...

*महाराष्ट्र कमाने गया युवक का पेड़ से लटका मिला शव*

Image
पिपरा/पलामू : जिले के पीपरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत सरैया पंचायत के रजोखर रोंघा (पोखरा पर) के निवासी  जटाधारी राम के 22 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार का पेड़ से लटकता शव मिलने पर परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका व्यक्त की है। इसकी जानकारी उसके साथ रह रहे व्यक्तियों ने परिवार वाले को फोन कर दिया है। इसकी सुचना मिलने पर परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है।वह बीते साल जुलाई माह में ही महाराष्ट्र के कोल्हापुर में मजदूरी करने गया था। जो शनिवार को तकरीबन 11 बजे लैट्रिन करने की बात कह कर निकला था। काफी देर तक जब वह वापस नहीं आया तब साथी मजदूरों ने उसकी खोज बीन की। इस दौरान डेरा से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर ही उसका शव जमीन से सटे गले में मफलर बंधे पेड़ से लटकता मिला। जो किसी अज्ञात के द्वारा हत्या कर पेड़ में लटका देने की आशंका को जाहिर करता है।जिसके पैरों में चप्पल और कान में ब्लूटूथ भी लगे थे। इसकी जानकारी मिलते ही उसके घर में कोहराम मच गया और परिवारों का रो-रो कर हाल बुरा है। मृतक अत्यंत ही गरीब और लाचार व्यक्ति था जो करीब सात माह पहले मजदूरी करने महाराष्ट गया था।

पंडवा में राशन कार्ड से आधार सीडिंग को ले सभी पंचायतों में हुई बैठक

Image
पलामू जिले अंतर्गत पंडवा प्रखंड के सभी पंचायतों में गुरुवार को बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद के आदेशानुसार राशन कार्ड से आधार लिंक करने को ले ग्राम सभा की गई। ग्राम सभा की अध्यक्षता पंचायत सचिवालयों में संबंधित मुखिया ने किया।पंचायत स्तरीय बैठक में मुखिया ने उपस्थित डीलरों के साथ लंबित आधार सीडिंग के लाभुकों का नाम डिलीट करने का निर्देश दिया। पंडवा बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद ने बताया कि पिछले दो सप्ताह से पीडीएस सशक्तिकरण सप्ताह मनाया जा रहा था। इस दौरान शत प्रतिशत आधार सीडिंग करने का निर्देश संबंधित पंचायत के मुखिया और डीलरों को दिया गया है। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार राशन कार्ड से मृत और स्थाई रूप से कहीं और शिफ्ट कर गए सदस्यों का नाम डिलीट किया जाना है।

अलग अलग मामले में चार अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल, नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार पुलिस प्रशासन के द्वारा अलग-अलग मामलों में चार अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है थाना प्रभारी अमन कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के शाहपुर पंचायत में हुए जमीनी विवाद में हथियार लहराने तथा धमकी देने के संबंध में केदार साव पिता स्वर्गीय रामजतन साव ग्राम शाहपुर राजकुमार रामभजन साव ग्राम तेलियाडीह नौडीहा बाजार तथा कांड संख्या 01/23धारा 302 के अभियुक्त राजदेव भुइयां पिता सौदागर भुइया ग्राम मांडर कांड संख्या 66/22 के अभियुक्त सुजीत कुमार पिता प्रयाग राम तारीडीह टोला बेराही को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ,उक्त छापेमारी दल में नौड़ीहा बाजार थाना प्रभारी अमन कुमार एसआई शंकर टूपो एएसआई सुरेश पासवान एएसआई टुनटुन कुमार समेत नौडीहा बाजार के थाना के सशस्त्र बल शामिल थे

आम आदमी पार्टी की पलामू इकाई ने पुलवामा के वीरों को किया नमन

Image
पलामू,आज आम आदमी पार्टी के पलामू इकाई ने पुलवामा हमले में शहीद भारतीय सेना के उन जवानों को नमन किया जिन्होंने पुलवामा हमले में मातृभूमि के सेवार्थ अपना सर्वोच्च बलिदान दीया. पलामू के जिला संयोजक चंद्रबली चौबे के नेतृत्व में आज आम आदमी पार्टी की पलामू टीम के सभी वरिष्ठ नेता और पदाधिकारीगण मेदिनीनगर के पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर पहुंचे. आज ही के दिन हुए पुलवामा हमले में भारतीय सेना के जिन वीरों ने अपने प्राणों की आहुति देकर मातृभूमि के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया और एक मिसाल पेश की उनके कुर्बानी को याद किया. कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में जिला संयोजक श्री चौबे ने कहा जो लोग देश की खातिर अपने प्राणों की आहुति देते हैं उनसे बड़ा मुकाम किसी का हो नहीं हो सकता. कार्यकारी सचिव सुधीर कुमार ने कहा कि देश की रक्षा करते हुए जिन वीर जवानों ने अपना बलिदान दिया, आम आदमी पार्टी और आप पलामू की टीम उनके योगदान को न सिर्फ याद करती है बल्कि उनके परिवारों के साथ हमेशा खड़े होने का वादा भी करती है. युवा नेता राकेश तिवारी ने कहा की आम आदमी पार्टी अपने आदर्शों पर काम करते हुए भ...

पंडवा में हुआ भाजपा कार्यसमिति कि बैठक

Image
पंडवा पलामू: रविवार को प्रखंड स्थित  भाजपा कार्यालय में भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष यमुना प्रसाद सिंह ने की। बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने सर्वप्रथम डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के फोटो पर पुष्प अर्पित कर बैठे की कार्रवाई शुरू की गई। मंडल अध्यक्ष  यमुना प्रसाद सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं कि जानकारी जन-जन तक पहुंचाने को ले हर भाजपा कार्यकर्ता को आगे आना होगा।  कहा की झारखंड सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। इस मौके पर महामंत्री निरंजन प्रसाद ,मंडल संयोजक जयपाल सिंह, मंडल उपाध्यक्ष राकेश पांडेय, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष विष्णु देव यादव, कोषाध्यक्ष रामाकांत मेहता,उमेश  पासवान, युवा मोर्चा महामंत्री रितिक पांडेय, धनंजय  कुमार, दिलीप कुमार, वशिष्ठ बैठा, कौशल मेहता, सत्येंद्र मेहता, ओमप्रकाश मेहता, हेमंत कुमार पांडेय, कुलदीप मेहता, दिलीप कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए खेलकूद जरूरी: मेयर,चकला को हराकर कर लोहरदगा पहुंचा क्वार्टर फाइनल में

Image
 (पलामू): हिन्डालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा आयोजित आइपीएल 2023 के तहत रविवार को कठौतिया माइंस के मैदान में लोहरदगा माइंस व चकला माइंस के बीच आयोजित मैच का उद्घाटन मेदिनीनगर नगर निगम के मेयर अरूणा शंकर ने किया। मैच में लोहरदगा बाक्साइट माइंस की टीम ने चकला कोल माइंस की टीम को 6 विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया। उद्घाटन के बाद मेयर अरूणा शंकर ने कहा कि काम में बेहतर रिजल्ट के लिए यह जरूरी है कर्मी तनाव रहित रहे है ,इसलिए खेल और अन्य वैसै गतिविधि जो मानसिक सकून के साथ उन्हे सक्रिय बनाये रखने में सहायक सिद्ध हो उसका आयोजन समय- समय पर होना जरूरी है।इस बात को ध्यान में रख कर हिडाल्कों द्वारा किया गया  प्रयास काफी सराहनीय है।मेयर अरूणा ने कहा है कि पलामू में बेहतर औद्योगिक वातवरण तैयार करने में हिंडाल्को अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहा है। मौके पर कठौतिया ओपन कास्ट कोल माइंस हेड मैनक चक्रवर्ती ने कहा कि लोगों से जुड़ाव का खेल बेहतर माध्यम है। हिन्डालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड पलामू में औद्योगिक माहौल बनाने के लिए पुरी सक्रियता के साथ लगी हुई है। माइंस हेड मैनक चक्रवर्...

देशी कट्टा के साथ युवक गिरफ्तार, गया जेल, पड़वा

Image
संवाददाता राजीव तिवारी पड़वा पुलिस ने पड़वा थाना क्षेत्र के बनखेता शिव मंदिर के पास से एक देशी पिस्तौल के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह जानकारी पड़वा थाना प्रभारी नकुल साह ने दी। थाना प्रभारी नकुल साह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पड़वा थाना क्षेत्र के सरैया के तरफ से एक युवक हथियार के साथ पड़वा की ओर आ रहा है। इसी सूचना पर थाना प्रभारी नकुल साह ने शनिवार को शाम में बनखेता शिव मंदिर के पास थी। इसी दौरान एक युवक बाइक से आ रहा था, पुलिस को देखते ही युवक भागने लगा तभी पुलिस ने युवक को दौड़ा कर पकड़ लिया। पकड़े जाने के बाद युवक की पहचान सरैया के राम भगवान मेहता के रूप में हुई। थाना प्रभारी नकुल साह ने बताया कि छानबीन के दौरान गिरफ्तार युवक राम भगवान मेहता ने बताया कि पड़वा बाजार में चाय पीने के दौरान बिहार के एक युवक से बातचीत के क्रम में बिहार के युवक ने राम भगवान को बताया कि उसके पास एक देशी पिस्तौल है उसे वह बेचना चाहता है। जिसके बाद बिहार के युवक के साथ राम भगवान मेहता पड़वा बाजार से आगे मधुरी जंगल में जाकर पांच हजार रुपए में पिस्तौल खरीद लिय...

पशुओं में मुंह पक्का खुरपक्का बिमारी को रोकथाम के लिए टिकाकरण अभियान,

Image
पंडवा पलामू,झारखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे पशुओं में मुंह पक्का खुरपक्का बिमारी को रोकथाम के लिए टिकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत पंडवा में कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता पारस नाथ मेहता द्वारा प्रखंड क्षेत्र में किसानों के घर घर जाकर पशुओं को टिका लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गर्भावस्था में जो पशु है उन्हें टीका नहीं लगाया जाएगा। बाकी सभी पशुओं को टीका लगाया जाएगा। कहा कि सरकार का उद्देश्य किसानों के पशुओं को खुरपक्का ,मुहपक्का बीमारी से बचाना है।

2.5 एकड़ भूमि में लगे अफीम पोस्ते की खेती नष्ट ,3 अभियुक्त गिरफ्तार, नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार ,पुलिस प्रशासन एक बार फिर से अफीम ,पोस्ते की अवैध खेती को नष्ट कर 3 अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है प्राप्त जानकारी अचंल निरिक्षक सुरेंद्र कुमार को गुप्त सूचना मिल रहा था कि 2.5 एकड  गैर मजरुआ भूमि पर लालगाड़ा पंचायत के छड़वाछड़न मे ग्रामीणो के द्वारा अवैध अफीम एवं पोस्ते की खेती किया जा रहा है , जिसका सूचना प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार मंडल एंव थाना प्रभारी अमन कुमार को दी तो वहीं सूचना पर करवाई हेतू टीम गठित कर स्थल पर पहुंच देख अफीम की खेती मे पानी पटा रहे 5 से 6 लोग भागने की कोशिश की इस दौरान सशस्त्र बल की सहायता से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया एंव सभी अफीम पोस्ते को नष्ट कर दिया गया, जिनमें 1अजय महतो पिता खिरोधर महतो कुण्डी पोस्ट जोगियारा थाना प्रतापपुर जिला चतरा,2 रविंद्र साव पिता मंधारी साव करार थाना पाँकी ,3 कमलेश सिह पिता सुरेश सिंह पंचायत ललगाड़ा छड़वाछड़न थाना नौडीहा बाजार को गिरफ्तार किया है तो वहीं अंचल निरिक्षक सुरेंद्र कुमार के आवेदन के आधार पर कुल 17 नामजद अभियुक्त 1अजय महतो थाना प्रतापपुर ,2 रविंद्र साव थाना पाँकी ,3 कमलेश सिंह थ...

स्वस्थ रहने के लिए खेलकूद जरूरी: डीएमओ,लोहरदगा ने कठौतिया को 58 रनों से हराया

Image
कैप्शन:खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते डीएमओ  पड़वा:हिन्डालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा आयोजित इंटर यूनिट क्रिकेट टूर्नामेंट (आइपीएल 2023 ) के तहत शनिवार को कठौतिया ओपन कास्ट कोल माइंस के मैदान में आयोजित मैच में लोहरदगा की टीम ने कठौतिया की टीम को 58 रनों से पराजित किया। मैच का उद्घाटन जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं शांति का प्रतिक सफेद कबूतर उड़ाकर किया। डीएमओ आनंद कुमार ने कहा कि हिन्डालको ने अपने कर्मियों के लिए इस तरह आयोजन कर सराहनीय कार्य किया है। इससे कर्मियों में नयी उर्जा का संचार होगा। काम करने वाले लोगों को खेलने का समय नहीं मिल पाता जिसके कारण कर्मी शारीरिक रूप से स्वस्थ नहीं रह पाते हैं लेकिन इस तरह के आयोजन से कर्मी स्वस्थ व मजबूत होंगे। जब कर्मी मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ होंगे तो संस्थान का भी निरंतर विकास होगा। कठौतिया ओपन कास्ट कोल माइंस हेड मैनक चक्रवर्ती ने कहा कि कंपनी केवल व्यवसाय नहीं करती बल्कि अपने कर्मियों के साथ साथ अपने कार्य क्षेत्र के लोगों के विकास के लिए निरंतर प्रयास करतीं। आज खेल भी कैरियर बनान...

पड़वा में मना शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती

Image
कैप्शन: उद्घाटन करते व मंच पर अतिथि  पंडवा (पलामू): शनिवार को राष्ट्रीय मौर्य सेना ने पड़वा में शहीद जगदेव प्रसाद की 101 वीं जयंती समारोह का आयोजन किया। समारोह का उद्घाटन पूर्व सांसद नागमणि, बसपा के प्रदेश अध्यक्ष राजन मेहता, पूर्व सांसद सालखन मुर्मू व अखिल भारतीय कुशवाह समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश मेहता ने संयुक्त रूप से किया। समारोह की अध्यक्षता मौर्य सेना के अध्यक्ष रूपेश मेहता व संचालन संयोजक दिलीप मेहता ने किया। पूर्व मंत्री नागमणि ने कहा कि कुशवाहा समाज का सबसे बड़ा विरोधी कुर्मी समाज है। कुशवाहा समाज को चाहिए की कुर्मी समाज से दुरी बनावें। जिससे कुशवाहा समाज का राजनीति में उचित भागेदारी मिल सके। पूर्व मंत्री नागमणि ने मौर्य सेना को शहीद जगदेव प्रसाद के सिद्धांतों को जन जन तक पहुंचाते हुए गांव स्तर पर सेना को मजबूत करने की अपील की। पूर्व सांसद सालखन मूर्मू ने कहा कि आज आदिवासी ही आदिवासियों के हक अधिकार को लूटने का काम कर रहा है। पारसनाथ पहाड़ आदिवासियों का तीर्थ स्थल है लेकिन आदिवासी मुख्यमंत्री आदिवासियों के धर्म के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। कह...

सीसीएल के सीएमडी ने किया राजहरा कोलियरी का निरीक्षण कहा- स्थानीय लोगों के सहयोग से 2023-24 में हो जाएगा कोयलें का उत्पादन शुरू

Image
संवाददाता राजीव तिवारी पंडवा: मंगलवार को सीसीएल के सीएमडी पीएन प्रसाद ने राजहरा कोलियरी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीएमडी ने राजहरा क्षेत्र के महाप्रबंधक वासब चौधरी एवं पीओ जेपी रावत को कई निर्देश दिया। सीएमडी ने स्थानीय रैयतों से भी बात की। रैयत वीरेंद्र सिंह,नरेश चौहान, मनजीत राम को आश्वस्त कराया कि जो भी समस्या है उसका निबटारा स्थानीय प्रशासन एवं रैयतों के साथ बैठकर दूर कर लिया जाएगा। सीएमडी ने स्पष्ट रूप से कहा कि पुरानी बातों को भूलकर सभी लोगों को राजहरा कोलियरी में कोयला उत्पादन शुरू कराने में सहयोग करना है। निरीक्षण के बाद सीएमडी पीएन प्रसाद ने कहा कि स्थानीय लोगों के सहयोग से 2023-24 में कोयले का उत्पादन शुरू कर लिया जाएगा। इसके लिए जो भी संसाधन की कमी होगी उसे पूरा कर लिया जाएगा। स्थानीय रैयत एवं मजदूर नेताओं ने सीएमडी को हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। इस मौके पर महाप्रबंधक वासब चौधरी,पीओ जेपी रावत, मजदूर नेता केएन पांडेय,अनील मिश्रा, सत्येन्द्र पांडेय, इंटक के क्षेत्रीय सचिव जन्मेजय पांडेय, डाक्टर सच्चिदानंद , वीरेंद्र सिंह,नरेश चौहान,मंजीत राम सहित दर्जन...

4 एकड़ में फैले पोस्ते की खेती नष्ट !दो गिरफ्तार , नौडीहा बाजार