अलग अलग मामले में चार अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल, नौडीहा बाजार
नौडीहा बाजार पुलिस प्रशासन के द्वारा अलग-अलग मामलों में चार अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है थाना प्रभारी अमन कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के शाहपुर पंचायत में हुए जमीनी विवाद में हथियार लहराने तथा धमकी देने के संबंध में केदार साव पिता स्वर्गीय रामजतन साव ग्राम शाहपुर राजकुमार रामभजन साव ग्राम तेलियाडीह नौडीहा बाजार तथा कांड संख्या 01/23धारा 302 के अभियुक्त राजदेव भुइयां पिता सौदागर भुइया ग्राम मांडर कांड संख्या 66/22 के अभियुक्त सुजीत कुमार पिता प्रयाग राम तारीडीह टोला बेराही को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ,उक्त छापेमारी दल में नौड़ीहा बाजार थाना प्रभारी अमन कुमार एसआई शंकर टूपो एएसआई सुरेश पासवान एएसआई टुनटुन कुमार समेत नौडीहा बाजार के थाना के सशस्त्र बल शामिल थे
Comments
Post a Comment