स्वस्थ रहने के लिए खेलकूद जरूरी: डीएमओ,लोहरदगा ने कठौतिया को 58 रनों से हराया
पड़वा:हिन्डालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा आयोजित इंटर यूनिट क्रिकेट टूर्नामेंट (आइपीएल 2023 ) के तहत शनिवार को कठौतिया ओपन कास्ट कोल माइंस के मैदान में आयोजित मैच में लोहरदगा की टीम ने कठौतिया की टीम को 58 रनों से पराजित किया। मैच का उद्घाटन जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं शांति का प्रतिक सफेद कबूतर उड़ाकर किया। डीएमओ आनंद कुमार ने कहा कि हिन्डालको ने अपने कर्मियों के लिए इस तरह आयोजन कर सराहनीय कार्य किया है। इससे कर्मियों में नयी उर्जा का संचार होगा। काम करने वाले लोगों को खेलने का समय नहीं मिल पाता जिसके कारण कर्मी शारीरिक रूप से स्वस्थ नहीं रह पाते हैं लेकिन इस तरह के आयोजन से कर्मी स्वस्थ व मजबूत होंगे। जब कर्मी मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ होंगे तो संस्थान का भी निरंतर विकास होगा। कठौतिया ओपन कास्ट कोल माइंस हेड मैनक चक्रवर्ती ने कहा कि कंपनी केवल व्यवसाय नहीं करती बल्कि अपने कर्मियों के साथ साथ अपने कार्य क्षेत्र के लोगों के विकास के लिए निरंतर प्रयास करतीं। आज खेल भी कैरियर बनाने का बेहतर माध्यम है इसलिए कंपनी ने टूर्नामेंट का आयोजन कर लोगों को खेल प्रति जागरूक कर रहीं हैं। आज के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लोहरदगा की टीम 20 ओवर में 154 रन बनायी। जवाबी पारी खेलने उतरी कठौतिया की टीम निर्धारित 20ओवर में 96 रन ही बना सकी। इस मौके पर खान प्रबंधक राजू सिंह, एचआर हेड अरूप बनर्जी, अश्विनी कुमार, एपी सिंह,केसी मोदक, जयंत शुक्ला, गौतम सिन्हा, सुनील सिन्हा, शैलेन्द्र सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे। मैच में अंपायरिंग सुखदेव पांडेय व मिलन सिन्हा एवं कामेंट्री अनुज सिंह ने किया।
Comments
Post a Comment