सीसीएल के सीएमडी ने किया राजहरा कोलियरी का निरीक्षण कहा- स्थानीय लोगों के सहयोग से 2023-24 में हो जाएगा कोयलें का उत्पादन शुरू

संवाददाता राजीव तिवारी
पंडवा: मंगलवार को सीसीएल के सीएमडी पीएन प्रसाद ने राजहरा कोलियरी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीएमडी ने राजहरा क्षेत्र के महाप्रबंधक वासब चौधरी एवं पीओ जेपी रावत को कई निर्देश दिया। सीएमडी ने स्थानीय रैयतों से भी बात की। रैयत वीरेंद्र सिंह,नरेश चौहान, मनजीत राम को आश्वस्त कराया कि जो भी समस्या है उसका निबटारा स्थानीय प्रशासन एवं रैयतों के साथ बैठकर दूर कर लिया जाएगा। सीएमडी ने स्पष्ट रूप से कहा कि पुरानी बातों को भूलकर सभी लोगों को राजहरा कोलियरी में कोयला उत्पादन शुरू कराने में सहयोग करना है। निरीक्षण के बाद सीएमडी पीएन प्रसाद ने कहा कि स्थानीय लोगों के सहयोग से 2023-24 में कोयले का उत्पादन शुरू कर लिया जाएगा। इसके लिए जो भी संसाधन की कमी होगी उसे पूरा कर लिया जाएगा। स्थानीय रैयत एवं मजदूर नेताओं ने सीएमडी को हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। इस मौके पर महाप्रबंधक वासब चौधरी,पीओ जेपी रावत, मजदूर नेता केएन पांडेय,अनील मिश्रा, सत्येन्द्र पांडेय, इंटक के क्षेत्रीय सचिव जन्मेजय पांडेय, डाक्टर सच्चिदानंद , वीरेंद्र सिंह,नरेश चौहान,मंजीत राम सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार