पड़वा में मना शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती
पंडवा (पलामू): शनिवार को राष्ट्रीय मौर्य सेना ने पड़वा में शहीद जगदेव प्रसाद की 101 वीं जयंती समारोह का आयोजन किया। समारोह का उद्घाटन पूर्व सांसद नागमणि, बसपा के प्रदेश अध्यक्ष राजन मेहता, पूर्व सांसद सालखन मुर्मू व अखिल भारतीय कुशवाह समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश मेहता ने संयुक्त रूप से किया। समारोह की अध्यक्षता मौर्य सेना के अध्यक्ष रूपेश मेहता व संचालन संयोजक दिलीप मेहता ने किया। पूर्व मंत्री नागमणि ने कहा कि कुशवाहा समाज का सबसे बड़ा विरोधी कुर्मी समाज है। कुशवाहा समाज को चाहिए की कुर्मी समाज से दुरी बनावें। जिससे कुशवाहा समाज का राजनीति में उचित भागेदारी मिल सके। पूर्व मंत्री नागमणि ने मौर्य सेना को शहीद जगदेव प्रसाद के सिद्धांतों को जन जन तक पहुंचाते हुए गांव स्तर पर सेना को मजबूत करने की अपील की। पूर्व सांसद सालखन मूर्मू ने कहा कि आज आदिवासी ही आदिवासियों के हक अधिकार को लूटने का काम कर रहा है।
पारसनाथ पहाड़ आदिवासियों का तीर्थ स्थल है लेकिन आदिवासी मुख्यमंत्री आदिवासियों के धर्म के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। कहा कि आज नब्बे प्रतिशत वाले लोगों को मंथन करने की जरूरत है कि आखिर दस प्रतिशत के लोग नब्बे पर भारी कैसे है। कहा कि अभी तक नियोजन नीति, आरक्षण नीति, स्थानीय नीति नहीं बन पाना यह दर्शाता है कि राज्य के सभी बड़ी पार्टियां इसके प्रति संवेदनशील नहीं है। बसपा के प्रदेश अध्यक्ष राजन मेहता ने कहा कि जब तक कुशवाहा समाज के लोग चट्टानी एकता के साथ एकजूट नहीं होंगे तब तक राजनीति में उचित भागेदारी नहीं मिल पाएगी। अखिल भारतीय कुशवाह समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश मेहता ने कहा कि जब तक दस प्रतिशत वाले लोग शासन में रहेंगे तब तक हमारा विकास संभव नहीं है। दस प्रतिशत वाले को हराने के लिए हमे दृढ संकल्पित होना होगा। इस मौके पर मौर्य सेना के जिला अध्यक्ष मुकेश कांत मेहता, जिला प्रमुख संघ के अध्यक्ष गीता मेहता, परमदेव सिंह कुशवाहा, अजीत मेहता, युगल पाल, लव मेहता, धर्मेन्द्र ठाकुर सहित दर्जनों उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment