पंडवा में राशन कार्ड से आधार सीडिंग को ले सभी पंचायतों में हुई बैठक

पलामू जिले अंतर्गत पंडवा प्रखंड के सभी पंचायतों में गुरुवार को बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद के आदेशानुसार राशन कार्ड से आधार लिंक करने को ले ग्राम सभा की गई। ग्राम सभा की अध्यक्षता पंचायत सचिवालयों में संबंधित मुखिया ने किया।पंचायत स्तरीय बैठक में मुखिया ने उपस्थित डीलरों के साथ लंबित आधार सीडिंग के लाभुकों का नाम डिलीट करने का निर्देश दिया। पंडवा बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद ने बताया कि पिछले दो सप्ताह से पीडीएस सशक्तिकरण सप्ताह मनाया जा रहा था। इस दौरान शत प्रतिशत आधार सीडिंग करने का निर्देश संबंधित पंचायत के मुखिया और डीलरों को दिया गया है। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार राशन कार्ड से मृत और स्थाई रूप से कहीं और शिफ्ट कर गए सदस्यों का नाम डिलीट किया जाना है।

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार