देशी कट्टा के साथ युवक गिरफ्तार, गया जेल, पड़वा
संवाददाता राजीव तिवारी
पड़वा पुलिस ने पड़वा थाना क्षेत्र के बनखेता शिव मंदिर के पास से एक देशी पिस्तौल के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह जानकारी पड़वा थाना प्रभारी नकुल साह ने दी। थाना प्रभारी नकुल साह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पड़वा थाना क्षेत्र के सरैया के तरफ से एक युवक हथियार के साथ पड़वा की ओर आ रहा है। इसी सूचना पर थाना प्रभारी नकुल साह ने शनिवार को शाम में बनखेता शिव मंदिर के पास थी। इसी दौरान एक युवक बाइक से आ रहा था, पुलिस को देखते ही युवक भागने लगा तभी पुलिस ने युवक को दौड़ा कर पकड़ लिया। पकड़े जाने के बाद युवक की पहचान सरैया के राम भगवान मेहता के रूप में हुई। थाना प्रभारी नकुल साह ने बताया कि छानबीन के दौरान गिरफ्तार युवक राम भगवान मेहता ने बताया कि पड़वा बाजार में चाय पीने के दौरान बिहार के एक युवक से बातचीत के क्रम में बिहार के युवक ने राम भगवान को बताया कि उसके पास एक देशी पिस्तौल है उसे वह बेचना चाहता है। जिसके बाद बिहार के युवक के साथ राम भगवान मेहता पड़वा बाजार से आगे मधुरी जंगल में जाकर पांच हजार रुपए में पिस्तौल खरीद लिया था। पिस्तौल खरीदने के बाद वह हमेशा हथियार लेकर चलता था ताकि लोगों में उससे भय बना रहे। शनिवार को भी भगवान मेहता हथियार लेकर पड़वा आ रहा था उसी दौरान पड़वा थाना प्रभारी नकुल साह के नेतृत्व में पुलिस ने राम भगवान मेहता को गिरफ़्तार कर लिया। थाना प्रभारी नकुल साह ने बताया कि गिरफ्तार युवक राम भगवान मेहता को आर्म्स एक्ट तहत जेल भेज दिया गया है। इस मौके पर पुअनि प्रकाश होरो, सअनि वीरेंद्र खाखा सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।
Comments
Post a Comment