शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए खेलकूद जरूरी: मेयर,चकला को हराकर कर लोहरदगा पहुंचा क्वार्टर फाइनल में
(पलामू): हिन्डालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा आयोजित आइपीएल 2023 के तहत रविवार को कठौतिया माइंस के मैदान में लोहरदगा माइंस व चकला माइंस के बीच आयोजित मैच का उद्घाटन मेदिनीनगर नगर निगम के मेयर अरूणा शंकर ने किया। मैच में लोहरदगा बाक्साइट माइंस की टीम ने चकला कोल माइंस की टीम को 6 विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया। उद्घाटन के बाद मेयर अरूणा शंकर ने कहा कि काम में बेहतर रिजल्ट के लिए यह जरूरी है कर्मी तनाव रहित रहे है ,इसलिए खेल और अन्य वैसै गतिविधि जो मानसिक सकून के साथ उन्हे सक्रिय बनाये रखने में सहायक सिद्ध हो उसका आयोजन समय- समय पर होना जरूरी है।इस बात को ध्यान में रख कर हिडाल्कों द्वारा किया गया प्रयास काफी सराहनीय है।मेयर अरूणा ने कहा है कि पलामू में बेहतर औद्योगिक वातवरण तैयार करने में हिंडाल्को अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहा है। मौके पर कठौतिया ओपन कास्ट कोल माइंस हेड मैनक चक्रवर्ती ने कहा कि लोगों से जुड़ाव का खेल बेहतर माध्यम है। हिन्डालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड पलामू में औद्योगिक माहौल बनाने के लिए पुरी सक्रियता के साथ लगी हुई है। माइंस हेड मैनक चक्रवर्ती ने बताया यह टूर्नामेंट के तहत चार राज्यों के हिन्डालको ग्रुप के 12 टीम भाग ले रही है जो तीन ग्रुप में खेला जा रहा है।इस मौके पर माइंस मैनेजर राजु सिंह, यूनिट एचआर हेड अरूप बनर्जी, विशाल कश्यप, राहुल झा, जयंत शुक्ला, नितेश पौराणिक, गौतम सिन्हा, लोहरदगा टीम के राकेश शर्मा, बासुदेव गंगो उपाध्याय,पवन सिंह, चंदन तिवारी सहित काफी संख्या महिला व पुरूष मौजूद थे।
Comments
Post a Comment