आम आदमी पार्टी की पलामू इकाई ने पुलवामा के वीरों को किया नमन

पलामू,आज आम आदमी पार्टी के पलामू इकाई ने पुलवामा हमले में शहीद भारतीय सेना के उन जवानों को नमन किया जिन्होंने पुलवामा हमले में मातृभूमि के सेवार्थ अपना सर्वोच्च बलिदान दीया.
पलामू के जिला संयोजक चंद्रबली चौबे के नेतृत्व में आज आम आदमी पार्टी की पलामू टीम के सभी वरिष्ठ नेता और पदाधिकारीगण मेदिनीनगर के पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर पहुंचे.
आज ही के दिन हुए पुलवामा हमले में भारतीय सेना के जिन वीरों ने अपने प्राणों की आहुति देकर मातृभूमि के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया और एक मिसाल पेश की उनके कुर्बानी को याद किया.
कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में जिला संयोजक श्री चौबे ने कहा जो लोग देश की खातिर अपने प्राणों की आहुति देते हैं उनसे बड़ा मुकाम किसी का हो नहीं हो सकता.
कार्यकारी सचिव सुधीर कुमार ने कहा कि देश की रक्षा करते हुए जिन वीर जवानों ने अपना बलिदान दिया, आम आदमी पार्टी और आप पलामू की टीम उनके योगदान को न सिर्फ याद करती है बल्कि उनके परिवारों के साथ हमेशा खड़े होने का वादा भी करती है.
युवा नेता राकेश तिवारी ने कहा की आम आदमी पार्टी अपने आदर्शों पर काम करते हुए भारतीय सेना के प्रति उच्च सम्मान रखती है और अपने शहीदों की कुर्बानियों को नमन करती है.
कार्यक्रम के दौरान पलामू जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता, सचिव शंकर दयाल सिंह, युवा नेता कौशल किशोर बच्चन, शशिकांत तिवारी, अभय सिंह चेरो, मुकेश नारायण दीक्षित, ओम प्रकाश दुबे, डॉ गणेश, अशोक यादव, मसरूर अहमद, मनोज रवि और आम आदमी पार्टी के कई कार्यकर्ता शामिल हुए.
कार्यक्रम के समापन पर आप पलामू की टीम ने भारत माता की जय, भारतीय सेना जिंदाबाद और वीर जवान अमर रहे जैसे देश प्रेम के नारे लगाए और हमेशा शहीदों के परिवारों के हित में खड़े रहने की शपथ ली.

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार