Posts

Showing posts from November, 2022

नौडीहा प्रखण्ड सभागार में बीडीसी की बैठक संपन्न, नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार: प्रखण्ड सभागार में  बीडीसी का बैठक प्रखण्ड प्रमुख रेशम कुमारी की अध्यक्षता में कि गई जबकि संचालन बीडीओ जितेंद्र कुमार मंडल ने कि , बीडीसी की बैठक में सर्वप्रथम पूर्व की बैठक के प्रस्ताव एंव निर्णय की समिक्षा की गई। सबसे पहले आगनबाड़ी केंद्र पर सवाल मंसाटाड़ ,नीमा,कठोतिया मे निमार्णधीन बिल्डिंग पर आगनबाड़ी केंद्र नहीं चलाया जा रहा है सभी निजी घरों पर केन्द्र चल रहा है जिसपर नराजगी ब्यक्त किया, तो वहीं पंचायत समिति शत्रुघ्न साव ने कहा कि कठोतिया मे निमार्णधीन आगनबाड़ी केंद्र 2016/17 मे सरकारी जमीन पर बना हुआ तब से ही प्रवेश राम के द्वारा बिल्डिंग में ताला लगाकर रखा है जवाब में तीनो निर्माणधीन बिल्डिंग में जल्द से ही आगनबाड़ी केन्द्र पर चलाने की बात की , एटीएम जयगोविंद कुमार ने बताया कि पलामू सुखाड़ घोषित हो गया है जो लोग मुख्यमंत्री फसल राहत योजना का फॉर्म भरें थे ओ 30 नवम्बर तक केवाईसी करवा ले तभी उनको सरकार के ओर से मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के तहत  3500 रुपये की राशि मिलेगा , जिला परिषद सदस्य सुदामा प्रसाद ने शिक्षा पर जोर दिया और पुरे प्रखण्ड मे शिक्षा...

विक्की सिंह ने अपने ऊपर लगाये गये आरोप को बताया निराधार, पिपरा

Image
पिपरा (पलामू): पिपरा थाना क्षेत्र के तेंदुई गांव निवासी विक्की कुमार सिंह ने मुखिया पति अरविंद सिंह द्वारा लगाये गये आरोप को निराधार बताया है । उन्होंने बयान जारी कर कहा है कि उनकी शैक्षणिक व सामाजिक छवि को धूमिल करने के लिए मुखिया पति ने मनगढ़ंत तरीके से उनपर आरोप लगाया है जो बेबुनियाद है । उन्होंने पुलिस प्रशासन से उचित जांच कर कार्रवाई की मांग की है । मालूम हो कि तेंदुई गांव निवासी सह पंचायत के मुखिया पति अरविंद सिंह गत 26 नवंबर की शाम कार से एक तिलक समारोह में शामिल होने जा रहे थे । तभी गांव में ही  कार पर गोली चलाने के मामले में उन्होंने विक्की कुमार सिंह सहित दो अन्य लोगों के विरुद्ध पिपरा थाना में लिखित शिकायत की थी। इस घटना में मुखिया पति बाल - बाल बच गए थे । सूचना के बाद छतरपुर डीएसपी अजय कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की थी ।

रोजगार सेवक,कनीय अभियंता, सहायक अभियंता,व बीपीओ हटाये गये,मुखिया के विरुद्ध दर्ज हुआ एफआईआर*

Image
 *पाटन के हिसरा बरवाडीह पंचायत में संचालित मनरेगा योजनाओं में अनियमितता को लेकर उपायुक्त ने की बड़ी कार्रवाई*  जिले के पाटन प्रखंड अंतर्गत हिसरा बरवाडीह पंचायत में संचालित मनरेगा कार्य में अनियमितता करने वालों के खिलाफ उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे ने बड़ी कार्रवाई की है.उन्होंने मनरेगा नियम के विरुद्ध कार्य करने वाले ग्राम रोजगार सेवक सत्येंद्र कुमार,कनीय अभियंता गंगा पासवान,सहायक अभियंता अमरेंद्र कुमार एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रणधीर कुमार जयसवाल की संविदा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी है साथ ही उपायुक्त ने पंचायत सचिव अभिषेक कुमार को निलंबित करते हुए इनके विरुद्ध प्रपत्र क गठित करने हेतु जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देशित किया है.  *बनाना था 5 पशु शेड,बीपीओ ने अवैध ढंग से शुरू करा दिये 401 पशु शेड*  मनरेगा आयुक्त के निर्देश आलोक में प्रति पंचायत 5 पशु शेड की योजनाओं का क्रियान्वयन कराया जाना था परंतु हिसरा बरवाडीह पंचायत में बीपीओ ने 401 पशु शेड की योजना को स्वीकृति दी.इस संबंध में उपायुक्त श्री दोड्डे को कई माध्यमों से शिकायत मिली जि...

*बिजली विभाग की लापरवाही एक ही नाम से दो से तीन कनेक्शन,एक-एक घर आया दस हजार से साठ हजार तक बिल,नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार : नौडीहा प्रखण्ड मे बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आया है नावाटाड़ पंचायत के नीमा ,हरिना,नौडीहा एंव अन्य गाँव मे बिजली उपभोक्ता का एक ही नाम एक ही मिटर नम्बर है पर दो दो उपभोक्ता नम्बर से दो दो बिल एक ही ब्यक्ति को थमा दिया गया, लाभूक को भी जानकारी नहीं है कि उसके नाम पर दो बिजली कनेक्शन है ऐसे ही ग्रामीण शहरी  इलाके मे हर घर 10000 (दस हजार)  से लेकर 60000 (साठ हजार) तक बिल थमा दिया गया जिसे ग्रामीण हताश है ,तो किन्हीं का बिजली बिल का मुलधन और ब्याज बराबर निकाला है मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2018 मे बिजली विभाग की ओर से मिटर लगवाया जा रहा था लोगों को कहा जा रहा था की जो कनेक्शन धारी है या नहीं है सब घर मिटर लगाने का आदेश प्राप्त है यह कह कर सभी के घर से आधार कार्ड लेकर मिटर लगा दिया जब की जो पहले से थे उन्होंने आधार कार्ड के साथ बिजली बिल भी दिया इसके बावजूद भी दो दो मोटी बिल थमा दिया गया इस मुद्दे को स्थानीय लोगों ने सांसद बीडी राम तक आवाज उठाया था इसपर सांसद ने बिजली विभाग के अधिकारी के लापरवाही का कारण बता कर जल्द ही समाधान कराने की बात की थी पर ...

बटाने विस्थापित सह प्रभावित मंच का हुआ गठन,रैयत के मांगों को लेकर करंगे संघर्ष, लक्ष्मीपुर नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार : लक्ष्मीपुर पंचायत के उच्च विद्यालय गुलाबझरी के खेल मैदान में बटाने जलाशय अंतर्गत डूबी क्षेत्र में अधिगृहित किए गए 18 गांव के रयतो की आम सभा ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर के मुखिया श्रीमती हेवंती देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।  उक्त बैठक में सर्वसम्मति से बटाने विस्थापित सह प्रभावित मंच  गठन का प्रस्ताव पारित किया गया। गठन के लिए पर्यवेक्षक के रुप में सेवानिवृत्त प्रोफेसर श्री सुरेंद्र प्रसाद सिंह निवासी महुअरी को मनोनीत किया गया।    तत्पश्चात सभी प्रभावित गांवों -गुलाबझरी,पीपराही, घाघरा,      राजबांध, जोल्हखाप, नावाडीह,नाशो, मडवा, लक्ष्मीपुर, मेदिनीपुर, पोखराहा , चूचरू, मांडर,धोवीडीह, दीनादाग, गोसाईंडीह,कउवल, बंधुडीह,से दो -दो सदस्यों का चयन किया गया,नव गठित बटाने विस्थापित सह प्रभावित मंच के अध्यक्ष पद के लिए सत्य प्रकाश सिंह, महासचिव -संतोष कुमार सिंह, उपाध्यक्ष- अशोक कुमार यादव, कोषाध्यक्ष- संजय कुमार यादव, संरक्षक- अनिल कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी- मृत्युंजय कुमार एवं रवि शंकर कुमार, संगठन मंत्री- डॉ अजय कुमार सिंह, एवं कार्य...

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने फोटोयुक्त मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत आयोजित विशेष कैंप का किया निरीक्षण*

Image
नौडीहा बाजार :फोटोयुक्त मतदाता सूची विशेष विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के तहत जिले के सभी मतदान केंद्रों पर विशेष कैंप आयोजित किया गया.इसी क्रम में रविवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे ने नौडीहा बाजार प्रखंड के नामुदाग पंचायत में विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया.सभी मतदान केंद्रों में संबंधित बीएलओ के द्वारा मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का कार्य किया जा रहा था.इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री दोड्डे ने सभी बीएलओ से मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में उपयोग में आने वाले सभी फॉर्म यथा 6,7,8 व 8 क के बारे में जानकारी ली.इस दौरान उन्होंने सभी बीएलओ से कहा कि एक भी योग्य मतदाता ना छूटे यह सुनिश्चित करें.उन्होंने मृत मतदाताओं को सूची से हटाने व जेंडर रेश्यो को बढ़ाने के लिये विशेष रुप से महिला मतदाताओं पर ध्यान देने पर बल दिया.उपायुक्त ने सभी बीएलओ से जिम्मेदारी पूर्वक पुनरीक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की.उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति 17 वर्ष पूरा कर लिया है वो हमारा भविष्य का मतदाता है ऐसे में सभी 17 वर्षीय एज ग्रुप वाले ...

*एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरी वाली कहावत को चरितार्थ कर रही है हेमंत सरकार : रघुवर दास*

Image
मेदिनीनगर : पूरे 3 वर्षों तक झारखंड की खनिज संपदा को खनन माफिया लूटते रहे और हेमंत सोरेन मुक दर्शक होकर देखते रहे। यारों झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने लगाया है वह गुरुवार को मेदिनीनगर के परिसदन भवन में शाम 5:00 बजे पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे उनका आगमन पलामू के संघर्षशील नेता स्व. अनिल चौरसिया की याद में आयोजित राज्य स्तरीय फुटबॉल फुटबॉल टूर्नामेंट मैं बताओ बतौर मुख्य अतिथि उद्घाटन कर्ता के रूप में हुआ था चैनपुर के लोकिया में अजीत फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह के बाद हुए मेदिनीनगर के परिसदन भवन में पत्रकारों से बात करते हुए हेमंत सरकार को आड़े हाथों लिया उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार में धर्मांतरण का खेल चलता रहा गौ हत्या होती रहे खन और बनन माफिया बनो जंगल को लूटते रहे और हेमंत सोरेन सिर्फ तमाशबीन की तरह देखते रहे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत रघुवर दास ने आरोप लगाया कि 3 वर्षों तक कानून की धज्जियां झारखंड में उड़ती रहे कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है राज्य में शासन नाम की कोई चीज नहीं है कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है लोगों को धमकियां दी जा रही है कत्ल...

सड़क दुर्घटना में मृतक के परिजनों को एयरटेल पेमेंट बैंक ने सौंपा एक लाख का चेक

Image
विगत 29 मई 2022 को सड़क दुर्घटना में मृतक प्रमोद यादव पिता लालू यादव ग्राम लवादाग लठेया को एयरटेल पेमेंट बैंक की ओर से बुधवार को एक लाख रुपये का चेक मृतक के पिता लालू यादव को सौंपा गया। बताते चलें कि 29 मई 2022 को छतरपुर से अपने घर लौटने के दौरान छतरपुर-जपला मुख्य पथ पर सड़क दुर्घटना में प्रमोद यादव की मौत हो गई थी। जिसका खाता पूर्व से ही एयरटेल पेमेंट बैंक में था। जिसमें सड़क दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत एक लाख रुपये का चेक परिजनों को सौंपा गया। मौके पर मौजूद एयरटेल पेमेंट बैंक के जोनल मैनेजर अमित सिंह ने बताया कि एयरटेल पेमेंट बैंक द्वारा चलाई जा रही योजना के अंतर्गत सड़क दुर्घटना बीमा में मृत्यु के दौरान परिजनों को एक लाख से पांच लाख तक का राशि दिया जाता है। उन्होंने बताया कि एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता खुलवाने के साथ कई तरह की योजनाओं का लाभ खाताधारक और उसके परिजनों को दिया जाता है। वहीं क्षेत्र के वितरक मुकेश सिन्हा ने मौके पर मौजूद लोगों से कहा कि आप सभी भी एयरटेल पेमेंट बैंक में चल रही योजना का लाभ उठाएं तथा अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उक्त मौके पर एयरट...

ब्लेड मारकर व्यवसाई के थैले से एक लाख रुपए ले उड़े चोर उचक्के,छतरपुर

Image
छतरपुर नगर क्षेत्र के व्यवसाय अवध कुमार के थैले से बीते सोमवार को भारतीय स्टेट बैंक परिसर से उच्चको ने ब्लड मार कर लाख रुपए से अधिक ले उड़े। व्यवसाय अवध कुमार ने बताया कि सोमवार करीब ढाई बजे के आसपास अपने खाते में रुपए जमा कराने भारतीय स्टेट बैंक के छतरपुर शाखा गए थे, इसी बीच भीड़ का फायदा उठाकर दो युवक थैले में रखे हुए एक लाख से अधिक रुपए को ब्लेड से काट कर निकाल लिया। जिसकी जानकारी होने के बाद बैंक मैनेजर से इसकी शिकायत की तथा छतरपुर थाने में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की। भारतीय स्टेट बैंक छतरपुर शाखा के शाखा प्रबंधक श्री राम भगत ने बताया कि बैंक परिसर में अक्सर भीड़ भाड़ रहता है। जिसका फायदा उठाकर अपराधियों ने व्यवसाई के थैले से पैसा लेकर फरार हो गया। उन्होंने बताया कि शाखा में अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती के लिए संबंधित पदाधिकारियों को पत्र द्वारा सूचित किया गया है। उधर मामले पर छतरपुर थाना के एएसआई प्रियरंजन कुमार ने बताया कि बैंक द्वारा उपलब्ध कराए गए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है। चिन्हित दोनों व्यक्ति बिहार राज्य के प्रतीत ह...

आपके सांसद आपके द्वार कार्यक्रम के तहत नौडीहा प्रखंड के पाँच पंचायत मे पहुंचे सांसद बीडी राम,नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार: आपके सांसद आपके द्वार के तहत नौडीहा प्रखण्ड के पाँच पंचायत ललगाड़ा, चराई 2 ,नावाटाड़ ,विशुनपुर ,लक्ष्मीपुर पहुंचे और स्थानीय ग्रामीणों की समस्या जाना और उसे जल्द निदान की बात कही इस दौरान कुहकुह विद्यालय मे पेयजल की ब्यवस्था नहीं होने के कारण कुआँ से विद्यार्थिय पानी पिते थे इस पर कहाँ की जल्द ही पीएचडी विभाग से चापाकल लगवाया जाऐगा ,चराई  2 मे सिचाई का मुद्दा उठाया इसपर बोले जल्द ही समाधान होगा नावाटाड़ मे एक सामुदायिक भवन बनाने की बात कही बिजली बिल अधिक आने को लेकर कहा कि इसमे बिजली विभाग के अधिकारी के लापरवाही के कारण बे हिसाब बिल आया है जिसे ग्रामीण त्रस्त है जेइ से बातकर  समस्या का निदान निकाला जाऐगा ,छतरपुर से नौडीहा होते हुए डुमरिया बाडर तक सड़क का चोड़ी करण होगा डीपीआर तैयार हो गया है , जलजीवन मिशन के तहत जल्द ही नौडीहा प्रखण्ड मे हर घर शुद्ध पानी मिलेगा सांसद आपके द्वार कार्यक्रम अंतर्गत लक्ष्मीपुर पंचायत में पलामू सांसद बीडी राम  का विस्थापित संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में 10 गांव के रैयतों ने जोरदार विरोध किया, विदित है कि समन्वय समिति के बै...

आपका सांसद आपके द्वार कार्यक्रम के तहत ललगड़ा पंचायत में पहुंचे सांसद बिशनु दयाल राम, नौडीहा बाजार

Image
  नौडिहा बाजार प्रखण्ड के ललगड़ा पंचायत के कुहकूह कला पिकेट के पास पहुंचे लोकप्रिय सांसद विष्णु दयाल राम। ललगड़ा पंचायत के पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। साथ ही पूर्व मुखिया लालबिहारी यादव ने तीन चार वर्षों से लंबित रिसीयापा से कवल भितिहरवा तक अधूरा छोड़ा हुआ रोड को ठीक करवाने की प्रमुखता से उठाया, और साथ कई समस्याओं से अवगत कराया। वहीं मौके पर उपस्थित समाज सेवी राजीव कुमार ने भी कई समस्याओं से अवगत कराया और झारखंड और बिहार के जोड़ने वाली कुशमाही नदी पे उच्च पुलिया निर्माण कार्य करवाने की बात कहीं। साथ ही कई स्थानीय लोगों ने अपनी अपनी समस्या अपने आवेदन के माध्यम से अवगत करवाया। सांसद महोदय ने भी जल्द से जल्द सभी कार्यों को निस्पादन करवाने की बात कही। वहीं मौके पर उपस्थित सांसद प्रतिनिधि अमरेश श्रीवास्तव, नौडीहा थाना प्रभारी रंजीत यादव , समाज सेवी विनेश विश्वकर्मा सहित कई स्थानीय प्रतिनिधि सहित सकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।

भारी मात्रा में अवैध शराब को छतरपुर पुलिस ने किया बरामद, छतरपुर

Image
छतरपुर पुलिस ने शुक्रवार को थाना क्षेत्र के मंदेया गांव से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया है। मामले पर जानकारी देते हुए छतरपुर प्रभारी थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार ने बताया कि वरीय पदाधिकारी से प्राप्त सूचना के अनुसार छतरपुर के मंदेया गांव के हरिजन टोला स्थित न्यू प्राथमिक मध्य विद्यालय के निकट राजू राम पिता स्वर्गीय सुरेश राम ग्राम मंदेया, हरिजन टोला द्वारा अवैध रूप से जहरीली शराब का निर्माण कर उसका भंडारण किया जा रहा है। जहां छापेमारी के दौरान संदिग्ध हालत में कमलेश राम पिता स्वर्गीय लखन राम, अर्जुन राम तथा बबन राम दोनों के पिता स्वर्गीय नागेश्वर राम सभी ग्राम मंदेया के घर को घेर कर छापेमारी की गई जिसमें वजीर, येस व्हिस्की और इंपीरियल ब्लू कंपनी की लगभग 650 पेटी अवैध शराब बरामद किया गया। जिससे जब्त कर छतरपुर थाने में सुरक्षित रखा गया तथा छतरपुर थाना कांड संख्या 233/22 धारा 414/ 272/273/467/468/420/34 भारतीय दंड विधान एवं 47(ए) झारखंड उत्पाद अधिनियम दर्ज की गई है। छापेमारी दल में छतरपुर थाने के पुलिस अवर निरीक्षक प्रियरंजन कुमार, हवलदार महाकांत यादव, आरक्षी संतोष कुम...

हेमंत सरकार के विरुद्ध भाजपा का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन, नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार पुराना थाना से प्रखंड तक झारखंड की हेमन्त सरकार के विरुद्ध धरना प्रदर्शन किया गया। पूर्व सांसद भाजपा नेता मनोज कुमार व विधायक श्रीमति पुष्पा देवी ने मुख्य रूप से इसकी अगुआई की। मंडल अध्यक्ष बाबूलाल पाठक, रामजी मिश्रा, रौशन सिंह, फुलवा देवी, विधायक प्रतिनिधि मनोज भुइयाँ, अशोक प्रसाद यादव, लाल बिहारी जी, सांसद प्रतिनिधि अमरेश श्रीवास्तव, मुखिया प्रतिनिधि बिंदा प्रसाद, संतोष कुमार सिंह, छोटू सिंह, चुन्नू सिंह, काशी प्रसाद, महेश प्रसाद, पंचायत समिति विजय सिंह , सुनील सोनी, पूर्व मुखिया नरेश यादव इत्यादि संगठन के सैकड़ो लोग मौजूद थे। पूर्व सांसद भाजपा नेता मनोज कुमार ने कहा कि यह सरकार एक भी कार्य और उपलब्धि नहीं हासिल कर सकी है। जबसे हेमन्त सोरेन की सरकार इस राज्य में आई है, तब से भ्रष्टाचार, चोरी, डकैती हत्या, अपहरण, लूट निरंतर हो रही हैं। यह सरकार आदिवासी और महिला विरोधी है। राज्य में बेरोजगारी, पलायन और सुखाड़ जैसे मुद्दों से विमुख होकर यह सरकार होटल डिप्लोमेसी, सैर सपाटा, नौका विहार करने में लगी है। पतरातू डैम की सैर से लेकर छत्तीसगढ़ तक सत्ता पक्ष के विधायक सैर...

सीएम के कार्यक्रम का 4 नवंबर के दिन सभी शिविर वाले पंचायतों में होगा लाइव स्ट्रीमिंग*

Image
माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन का पलामू परिभ्रमण को लेकर उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे ने समाहरणालय में वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की।उन्होंने मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर मिनट-टू मिनट कार्यक्रम की चर्चा करते हुए कार्यक्रम स्थल पुलिस लाइन स्टेडियम से हवाई अड्डा तक विधि व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त रखने का निदेश दिया।उपायुक्त ने कार्यक्रम को लेकर पदाधिकारियों को कार्य दायित्व सौंपते हुए इमानदारी पूर्वक दायित्व निर्वहन करने का निदेश दिया।उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को लेकर किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जाए। चाक-चौबंद व्यवस्था के तहत *आपके योजना,आपकी सरकार-आपके द्वार* कार्यक्रम की सफलता का निदेश सभी पदाधिकारियों को दिया।परिसंपत्तियों की वितरण को लेकर लाभुकों का आवागमन हेतु पर परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित कराने का भी निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया।वहीं जेएसएलपीएस के डीपीएम को सखी मंडल की दीदियों/लाभुकों को  कार्यक्रम स्थल तक लाने एवं पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।उन्होंने सूचना एवं विज्ञान अधिकारी को 4 नवंबर के दिन सभी शिविर वाल...