भारी मात्रा में अवैध शराब को छतरपुर पुलिस ने किया बरामद, छतरपुर
छतरपुर पुलिस ने शुक्रवार को थाना क्षेत्र के मंदेया गांव से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया है। मामले पर जानकारी देते हुए छतरपुर प्रभारी थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार ने बताया कि वरीय पदाधिकारी से प्राप्त सूचना के अनुसार छतरपुर के मंदेया गांव के हरिजन टोला स्थित न्यू प्राथमिक मध्य विद्यालय के निकट राजू राम पिता स्वर्गीय सुरेश राम ग्राम मंदेया, हरिजन टोला द्वारा अवैध रूप से जहरीली शराब का निर्माण कर उसका भंडारण किया जा रहा है। जहां छापेमारी के दौरान संदिग्ध हालत में कमलेश राम पिता स्वर्गीय लखन राम, अर्जुन राम तथा बबन राम दोनों के पिता स्वर्गीय नागेश्वर राम सभी ग्राम मंदेया के घर को घेर कर छापेमारी की गई जिसमें वजीर, येस व्हिस्की और इंपीरियल ब्लू कंपनी की लगभग 650 पेटी अवैध शराब बरामद किया गया। जिससे जब्त कर छतरपुर थाने में सुरक्षित रखा गया तथा छतरपुर थाना कांड संख्या 233/22 धारा 414/ 272/273/467/468/420/34 भारतीय दंड विधान एवं 47(ए) झारखंड उत्पाद अधिनियम दर्ज की गई है। छापेमारी दल में छतरपुर थाने के पुलिस अवर निरीक्षक प्रियरंजन कुमार, हवलदार महाकांत यादव, आरक्षी संतोष कुमार दुबे, आरक्षी ललन कुमार यादव, हवलदार अखिलेश कुमार सिंह, आरक्षी राजीव पासवान, आरक्षी विपुल कुमार तथा आरक्षी राकेश कुमार शामिल थे।
Comments
Post a Comment