जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने फोटोयुक्त मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत आयोजित विशेष कैंप का किया निरीक्षण*
नौडीहा बाजार :फोटोयुक्त मतदाता सूची विशेष विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के तहत जिले के सभी मतदान केंद्रों पर विशेष कैंप आयोजित किया गया.इसी क्रम में रविवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे ने नौडीहा बाजार प्रखंड के नामुदाग पंचायत में विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया.सभी मतदान केंद्रों में संबंधित बीएलओ के द्वारा मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का कार्य किया जा रहा था.इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री दोड्डे ने सभी बीएलओ से मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में उपयोग में आने वाले सभी फॉर्म यथा 6,7,8 व 8 क के बारे में जानकारी ली.इस दौरान उन्होंने सभी बीएलओ से कहा कि एक भी योग्य मतदाता ना छूटे यह सुनिश्चित करें.उन्होंने मृत मतदाताओं को सूची से हटाने व जेंडर रेश्यो को बढ़ाने के लिये विशेष रुप से महिला मतदाताओं पर ध्यान देने पर बल दिया.उपायुक्त ने सभी बीएलओ से जिम्मेदारी पूर्वक पुनरीक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की.उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति 17 वर्ष पूरा कर लिया है वो हमारा भविष्य का मतदाता है ऐसे में सभी 17 वर्षीय एज ग्रुप वाले को चिन्हित कर उनका रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रूप से कराने की बात कही.मौके पर प्रशिक्षु आईएएस विसपुते श्रीकांत व सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी जितेंद्र मंडल उपस्थित थे
Comments
Post a Comment