ब्लेड मारकर व्यवसाई के थैले से एक लाख रुपए ले उड़े चोर उचक्के,छतरपुर
छतरपुर नगर क्षेत्र के व्यवसाय अवध कुमार के थैले से बीते सोमवार को भारतीय स्टेट बैंक परिसर से उच्चको ने ब्लड मार कर लाख रुपए से अधिक ले उड़े। व्यवसाय अवध कुमार ने बताया कि सोमवार करीब ढाई बजे के आसपास अपने खाते में रुपए जमा कराने भारतीय स्टेट बैंक के छतरपुर शाखा गए थे, इसी बीच भीड़ का फायदा उठाकर दो युवक थैले में रखे हुए एक लाख से अधिक रुपए को ब्लेड से काट कर निकाल लिया। जिसकी जानकारी होने के बाद बैंक मैनेजर से इसकी शिकायत की तथा छतरपुर थाने में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की। भारतीय स्टेट बैंक छतरपुर शाखा के शाखा प्रबंधक श्री राम भगत ने बताया कि बैंक परिसर में अक्सर भीड़ भाड़ रहता है। जिसका फायदा उठाकर अपराधियों ने व्यवसाई के थैले से पैसा लेकर फरार हो गया। उन्होंने बताया कि शाखा में अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती के लिए संबंधित पदाधिकारियों को पत्र द्वारा सूचित किया गया है। उधर मामले पर छतरपुर थाना के एएसआई प्रियरंजन कुमार ने बताया कि बैंक द्वारा उपलब्ध कराए गए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है। चिन्हित दोनों व्यक्ति बिहार राज्य के प्रतीत हो रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है तथा सीमावर्ती क्षेत्र के थानों से भी संपर्क किया गया है। वही छतरपुर व्यवसाई संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने बताया कि संघ के माध्यम से स्टेट बैंक छतरपुर और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से सुरक्षा और कार्यवाही की मांग की गई है ताकि भविष्य में किसी व्यवसायियों के साथ ऐसी घटना ना घटे।
Comments
Post a Comment