आपका सांसद आपके द्वार कार्यक्रम के तहत ललगड़ा पंचायत में पहुंचे सांसद बिशनु दयाल राम, नौडीहा बाजार
नौडिहा बाजार प्रखण्ड के ललगड़ा पंचायत के कुहकूह कला पिकेट के पास पहुंचे लोकप्रिय सांसद विष्णु दयाल राम। ललगड़ा पंचायत के पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। साथ ही पूर्व मुखिया लालबिहारी यादव ने तीन चार वर्षों से लंबित रिसीयापा से कवल भितिहरवा तक अधूरा छोड़ा हुआ रोड को ठीक करवाने की प्रमुखता से उठाया, और साथ कई समस्याओं से अवगत कराया। वहीं मौके पर उपस्थित समाज सेवी राजीव कुमार ने भी कई समस्याओं से अवगत कराया और झारखंड और बिहार के जोड़ने वाली कुशमाही नदी पे उच्च पुलिया निर्माण कार्य करवाने की बात कहीं। साथ ही कई स्थानीय लोगों ने अपनी अपनी समस्या अपने आवेदन के माध्यम से अवगत करवाया। सांसद महोदय ने भी जल्द से जल्द सभी कार्यों को निस्पादन करवाने की बात कही। वहीं मौके पर उपस्थित सांसद प्रतिनिधि अमरेश श्रीवास्तव, नौडीहा थाना प्रभारी रंजीत यादव , समाज सेवी विनेश विश्वकर्मा सहित कई स्थानीय प्रतिनिधि सहित सकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment