आपके सांसद आपके द्वार कार्यक्रम के तहत नौडीहा प्रखंड के पाँच पंचायत मे पहुंचे सांसद बीडी राम,नौडीहा बाजार
नौडीहा बाजार: आपके सांसद आपके द्वार के तहत नौडीहा प्रखण्ड के पाँच पंचायत ललगाड़ा, चराई 2 ,नावाटाड़ ,विशुनपुर ,लक्ष्मीपुर पहुंचे और स्थानीय ग्रामीणों की समस्या जाना और उसे जल्द निदान की बात कही इस दौरान कुहकुह विद्यालय मे पेयजल की ब्यवस्था नहीं होने के कारण कुआँ से विद्यार्थिय पानी पिते थे इस पर कहाँ की जल्द ही पीएचडी विभाग से चापाकल लगवाया जाऐगा ,चराई 2 मे सिचाई का मुद्दा उठाया इसपर बोले जल्द ही समाधान होगा नावाटाड़ मे एक सामुदायिक भवन बनाने की बात कही बिजली बिल अधिक आने को लेकर कहा कि इसमे बिजली विभाग के अधिकारी के लापरवाही के कारण बे हिसाब बिल आया है जिसे ग्रामीण त्रस्त है जेइ से बातकर समस्या का निदान निकाला जाऐगा ,छतरपुर से नौडीहा होते हुए डुमरिया बाडर तक सड़क का चोड़ी करण होगा डीपीआर तैयार हो गया है , जलजीवन मिशन के तहत जल्द ही नौडीहा प्रखण्ड मे हर घर शुद्ध पानी मिलेगा
सांसद आपके द्वार कार्यक्रम अंतर्गत लक्ष्मीपुर पंचायत में पलामू सांसद बीडी राम का विस्थापित संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में 10 गांव के रैयतों ने जोरदार विरोध किया, विदित है कि समन्वय समिति के बैठक में विस्थापित परिवारों के मांगों को दरकिनार किए थे मोर्चा के कार्यवाहक सत्य प्रकाश सिंह ने मुखिया के माध्यम से मांगों को रखा तब जाकर विरोध शांत हुआ इस मौके पर भाजपा नेता ईश्वरी पाण्डेय अशोक सोनी, सांसद प्रतिनिधि अमरेश श्रीवास्तव, विशुनपुर मुखिया जितेंद्र कुमार भारती, लक्ष्मीपुर पंचायत मुखिया हेवंती देवी, ललगाड़ा मुखिया प्रतिनिधि लालबिहारी यादव, चराई 2 पंचायत मुखिया प्रतिनिधि प्रतीमा देवी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे
Comments
Post a Comment