नौडीहा प्रखण्ड सभागार में बीडीसी की बैठक संपन्न, नौडीहा बाजार

नौडीहा बाजार: प्रखण्ड सभागार में  बीडीसी का बैठक प्रखण्ड प्रमुख रेशम कुमारी की अध्यक्षता में कि गई जबकि संचालन बीडीओ जितेंद्र कुमार मंडल ने कि , बीडीसी की बैठक में सर्वप्रथम पूर्व की बैठक के प्रस्ताव एंव निर्णय की समिक्षा की गई। सबसे पहले आगनबाड़ी केंद्र पर सवाल मंसाटाड़ ,नीमा,कठोतिया मे निमार्णधीन बिल्डिंग पर आगनबाड़ी केंद्र नहीं चलाया जा रहा है सभी निजी घरों पर केन्द्र चल रहा है जिसपर नराजगी ब्यक्त किया, तो वहीं पंचायत समिति शत्रुघ्न साव ने कहा कि कठोतिया मे निमार्णधीन आगनबाड़ी केंद्र 2016/17 मे सरकारी जमीन पर बना हुआ तब से ही प्रवेश राम के द्वारा बिल्डिंग में ताला लगाकर रखा है जवाब में तीनो निर्माणधीन बिल्डिंग में जल्द से ही आगनबाड़ी केन्द्र पर चलाने की बात की , एटीएम जयगोविंद कुमार ने बताया कि पलामू सुखाड़ घोषित हो गया है जो लोग मुख्यमंत्री फसल राहत योजना का फॉर्म भरें थे ओ 30 नवम्बर तक केवाईसी करवा ले तभी उनको सरकार के ओर से मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के तहत  3500 रुपये की राशि मिलेगा , जिला परिषद सदस्य सुदामा प्रसाद ने शिक्षा पर जोर दिया और पुरे प्रखण्ड मे शिक्षा विभाग को दुरुस्त कर सभी जगह अच्छे ढंग से विधालय चलाने और सभी प्रतिनिधि से सहयोग की उपेक्षा की इस मौके पर बीपीआर विनोद कुमार राम, मनरेगा बीपीओ चंद्रशेखर कुमार, बिओ प्रमोद कुमार, एटीएम जयगोविंद कुमार,पंचायत समिति अरविंद कुमार, मुखिया जितेंद्र कुमार, पंचायत समिति शत्रुघ्न साव, संतोष यादव  सहित सभी विभागों के कर्मचारी ,पंचायत समिति के सदस्य उपस्थित थे

Comments

Popular posts from this blog

बटाने नदी पुनर्जीवन के लिए टीम का स्थल भ्रमण, बहु-विभागीय प्रयासों से बनेगा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर)*

थाना प्रभारी ने जान की बाजी लगाकर दुकान में लगी आग को बुझाने वाले को किया सम्मानित

पंजाब नेशनल बैंक थाना परिसर से निकलकर बाजार परिसर में हुआ शिफ्ट ! ग्राहको को मिलेगी सहूलियत