सड़क दुर्घटना में मृतक के परिजनों को एयरटेल पेमेंट बैंक ने सौंपा एक लाख का चेक
विगत 29 मई 2022 को सड़क दुर्घटना में मृतक प्रमोद यादव पिता लालू यादव ग्राम लवादाग लठेया को एयरटेल पेमेंट बैंक की ओर से बुधवार को एक लाख रुपये का चेक मृतक के पिता लालू यादव को सौंपा गया। बताते चलें कि 29 मई 2022 को छतरपुर से अपने घर लौटने के दौरान छतरपुर-जपला मुख्य पथ पर सड़क दुर्घटना में प्रमोद यादव की मौत हो गई थी। जिसका खाता पूर्व से ही एयरटेल पेमेंट बैंक में था। जिसमें सड़क दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत एक लाख रुपये का चेक परिजनों को सौंपा गया। मौके पर मौजूद एयरटेल पेमेंट बैंक के जोनल मैनेजर अमित सिंह ने बताया कि एयरटेल पेमेंट बैंक द्वारा चलाई जा रही योजना के अंतर्गत सड़क दुर्घटना बीमा में मृत्यु के दौरान परिजनों को एक लाख से पांच लाख तक का राशि दिया जाता है। उन्होंने बताया कि एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता खुलवाने के साथ कई तरह की योजनाओं का लाभ खाताधारक और उसके परिजनों को दिया जाता है। वहीं क्षेत्र के वितरक मुकेश सिन्हा ने मौके पर मौजूद लोगों से कहा कि आप सभी भी एयरटेल पेमेंट बैंक में चल रही योजना का लाभ उठाएं तथा अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उक्त मौके पर एयरटेल पेमेंट बैंक के जेड एम अमित सिंह,हब हैड शंकर कुमार, स्टेट हेड मनीष मुगद्दल, टीएसएम मनोज कुमार मेहता, वितरक मुकेश सिन्हा समेत राम नरेश यादव, सुमंत विश्वकर्मा, अरविंद यादव, शेखर कुमार, डॉ राम अवतार यादव, मुन्ना यादव वार्ड सदस्य समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment